नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर बीजेपी-आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ धोखा दिवस मनााया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय से लेकर बीजेपी मुख्यालय तक मार्च निकाला. वहीं इस पर अब विजेंद्र गुप्ता ने पलटवार भी कर दिया है.
विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बयान दिया और कहा कि धोखे की राजनीति करने वाली पार्टी बीजेपी के खिलाफ धोखा दिवस मना रही है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पिछले साढ़े चार साल जनता के साथ धोखा करती रही. उससे इस प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि आम जनता ये जानती है कि पिछले साढ़े 4 साल में केजरीवाल सरकार ने क्या किया है और बीजेपी क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में भी अनाधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा रखा था. लेकिन केजरीवाल बाउंड्री तक नहीं करा पाए. ऐसे में उनसे इस मुद्दे पर बात करना ही बेकार है.
अनाधिकृत कॉलोनी में रहने वालों के साथ होगा अब न्याय-विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी प्रयासरत है. इसलिए कल यानी 22 सितंबर को बीजेपी अनाधिकृत कॉलोनियों में जाकर लोगों से उनका हालचाल लेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने का निवारण करेगी.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े साल में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के साथ अन्याय किया है और इसलिए इस बार बीजेपी उन लोगों के साथ मिलकर न्याय दिलाएगी.