नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य की मांग को लेकर 1 मार्च से अनिश्चितकालीन अनशन करने का ऐलान कर चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह इसे स्थगित कर दिया, उस पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम पर जमकर हमला बोला है.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमेशा वाहवाही के लिए लंबी चौड़ी बातें कर यू-टर्न लेना केजरीवाल की पुरानी आदत है और यही केजरीवाल ने किया है.
'शहीदों का अपमान'
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल द्वारा पुलवामा हमले में CRPF के जवानों की शहादत के बाद इस तरह का ऐलान करना अपने आप में शहीदों का अपमान करना था.
'अनैतिक निर्णय'
केजरीवाल को अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ऐसे अनैतिक निर्णय करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती. उनका पुलवामा शहादत के बाद इस तरह की घोषणा करना ही गलत था.
'पार्टी की लोकप्रियता कम'
अब केजरीवाल और उनकी पार्टी की लोकप्रियता कम हो गई है. लोग उनके अनशन में साथ देने के लिए आगे नहीं आएंगे, ऐसी सूचना आने के बाद उन्होंने अपने अनिश्चितकालीन उपवास के प्रोग्राम को रद्द कर दिया. केजरीवाल को एहसास हो गया है कि अब लोग उनके साथ नहीं आएंगे.