नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी जुबानी जंग में प्रदेश भाजपा की तरफ से मंगलवार को राज्यसभा सदस्य विजय गोयल सामने आए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण और दूषित पानी के मुद्दे पर ही चुनाव हार जाएगी. क्योंकि अपने कार्यकाल में दोनों अहम मुद्दे पर सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजय गोयल ने कहा कि प्रदूषण की यह बदतर स्थिति थी कि सुप्रीम कोर्ट तक ने कहा कि दिल्ली नरक बन गया है. दूषित पानी को लेकर सरकार ने कोई काम नहीं किया.
'यमुना में गिरने वाले एक भी नाले को नहीं किया बंद'
दिल्ली में 22 किलोमीटर के दायरे में यमुना नदी गुजरती है. इसमें 19 नालों से पानी गिरता है. इन नालों में से एक भी नाले को बंद करने के लिए केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया. जानलेवा वायु प्रदूषण से लोग भयंकर बीमारी से ग्रसित हो गए हैं. केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में एयर और वाटर प्यूरीफायर कंपनियों को फायदा पहुंचा है.
'टैंकर माफिया को केजरीवाल राज में मिला संरक्षण'
पानी आपूर्ति करने के लिए सरकार पानी की पाइप लाइन में विस्तार करने का दावा कर रही है. इस पर विजय गोयल ने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है. पाइप लाइन विस्तार करने से क्या साफ पानी लोगों को मिल रहा है. दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं. क्या केजरीवाल सरकार में टैंकर माफियाओं को बढ़ावा नहीं दिया है? टैंकर राज को खत्म करने की बात करने वाली केजरीवाल सरकार सत्ता में आने के बाद भी टैंकर वालों को उसी तरह संरक्षण देती रही. यह एक बड़ा मुद्दा है और इसी मुद्दे पर केजरीवाल सरकार चुनाव मैदान साफ हो जाएगी.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चुनावी माहौल में दिल्ली के सांसद आगे आकर केजरीवाल सरकार के कामकाज की समीक्षा करते हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं. इसी कड़ी में विजय गोयल ने आज केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए प्रदूषण और दूषित पानी के मुद्दे को उठाया है.