नई दिल्ली: भारत ने आज विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की है. कोरोना से लड़ाई जीतते देख रहे देश को कोरोना की भयावहता से मुक्त कराकर इस स्थिति में लाने में भारत के हेल्थ केयर वर्कर्स का बड़ा योगदान है. उनके इसी योगदान को देखते हुए आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.
'हेल्थ केयर वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका'
भाजपा नेता विजय गोयल के साथ इस दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश भी मौजूद रहे. इन दोनों नेताओं ने अस्पताल के हेल्थ केयर वर्कर्स को गुलाब देकर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में विजय गोयल ने कहा कि देश को कोरोना से उबारने की कोशिशों में हेल्थ केयर वर्कर्स की भूमिका को सराहा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- टीकाकरण अभियान का पीएम ने किया शुभारंभ, कहा- अफवाहों से रहें सावधान
'पीएम मोदी को श्रेय'
विजय गोयल ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को इसका श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना से लड़ाई जीत रहा है और अब वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि आज वैक्सीनेशन के दिन हम हेल्थ केयर वर्कर्स के उत्साहवर्धन के लिए यहां गुलाब लेकर पहुंचे हैं.