नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित बोटेनिकल गार्डन के पास के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने ही एक ग्राहक के साथ मारपीट की है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है, जो बीच-बचाव करता दिख रहा है. यह वीडियो कब का है, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
ग्राहक को पीटने का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल वीडियो को गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट के अधिकारियों को टैग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मात्र 36 सेकंड के वीडियो में पांच से छह लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी भी खड़े हुए हैं. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा है. एक व्यक्ति किसी तरह मारपीट करने वाले लोगों को रोकता है. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
एसीपी 1 नोएडा का बयान: रेस्टोरेंट में हुई मारपीट के संबंध में नोएडा जोन के एसीपी-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर वीडियो बोटेनिकल गार्डन के पास स्थित रेस्टोरेंट का होता है, तो मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वीडियो के माध्यम से मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है. वही रेस्टोरेंट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी सघनता से चेक किया जा रहा है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने निकल कर आ सकें.
ये भी पढ़ें: