ETV Bharat / state

भाजपा पार्षद ने छठ घाट पर लगे बैनर पोस्टर को फाड़ा, वीडियो वायरल - aap mla kuldeep kumar

छठ पूजा खत्म होने के बाद कोंडली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पार्षद द्वारा डीडीए पार्क में बने छठ पर लगाए गए बैनर और पोस्टर फाड़े जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद AAP विधायक ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इसे छठ मां का अपमान बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:26 PM IST

छठ घाट पर लगे पोस्टर बैनर फाड़ने का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: कोंडली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा एंक्लेव के डीडीए ग्राउंड में दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पूजा के आयोजन के लिए कृत्रिम घाट बनाए गए थे. डीडीए घाट पर छठ घाटों की सजावट के लिए कई बैनर और पोस्टर्स भी लगाए गए थे. छठ पूजा के बाद कोंडली स्थित छठ घाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कोंडली से भाजपा पार्षद मुनेष डेढ़ा छठ घाट पर लगे पोस्टर और बैनर फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

डेढ़ा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पार्षद पर सूर्य भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जहां सैकड़ों छठ व्रतियों ने छठ महापर्व मनाया, वहां घाट पर स्थानीय भाजपा निगम पार्षद मुनेष डेढ़ा पहुंची और उन्होंने वहां लगे पोस्टर और बैनर फाड़ दिए. भाजपा पार्षद सत्ता के नशे में हैं. उन्होंने सूर्य भगवान और छठी मैया के पोस्टर फाड़कर भगवान का अपमान किया है. वही इस मामले को लेकर मुनेष डेढ़ा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ओछी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के बाद और प्रदूषित हुई यमुना, दुर्दशा पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जताया दुख

पूजा के कामों में लगातार अड़ंगा: AAP विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद डीडीए पार्क में छठ पार्क होने नहीं देना चाहती थी. वह लगातार अड़ंगा डाल रही थी और उनके द्वारा डीडीए के अधिकारियों पर भी दबाव डाला जा रहा था. आरोपों पर मुनेष डेढ़ा ने कहा कि उनके वार्ड में आठ अलग-अलग जगह पर छठ घाट बनाए गए थे. उन्होंने निगम के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई थी. भाजपा की तरफ से प्रत्येक वार्ड में पोस्टर और बैनर लगवाए थे, जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया. भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी छठ के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

छठ घाट पर लगे पोस्टर बैनर फाड़ने का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: कोंडली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा एंक्लेव के डीडीए ग्राउंड में दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पूजा के आयोजन के लिए कृत्रिम घाट बनाए गए थे. डीडीए घाट पर छठ घाटों की सजावट के लिए कई बैनर और पोस्टर्स भी लगाए गए थे. छठ पूजा के बाद कोंडली स्थित छठ घाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कोंडली से भाजपा पार्षद मुनेष डेढ़ा छठ घाट पर लगे पोस्टर और बैनर फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

डेढ़ा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पार्षद पर सूर्य भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जहां सैकड़ों छठ व्रतियों ने छठ महापर्व मनाया, वहां घाट पर स्थानीय भाजपा निगम पार्षद मुनेष डेढ़ा पहुंची और उन्होंने वहां लगे पोस्टर और बैनर फाड़ दिए. भाजपा पार्षद सत्ता के नशे में हैं. उन्होंने सूर्य भगवान और छठी मैया के पोस्टर फाड़कर भगवान का अपमान किया है. वही इस मामले को लेकर मुनेष डेढ़ा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ओछी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के बाद और प्रदूषित हुई यमुना, दुर्दशा पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जताया दुख

पूजा के कामों में लगातार अड़ंगा: AAP विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद डीडीए पार्क में छठ पार्क होने नहीं देना चाहती थी. वह लगातार अड़ंगा डाल रही थी और उनके द्वारा डीडीए के अधिकारियों पर भी दबाव डाला जा रहा था. आरोपों पर मुनेष डेढ़ा ने कहा कि उनके वार्ड में आठ अलग-अलग जगह पर छठ घाट बनाए गए थे. उन्होंने निगम के माध्यम से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई थी. भाजपा की तरफ से प्रत्येक वार्ड में पोस्टर और बैनर लगवाए थे, जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया. भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी छठ के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.