ETV Bharat / state

Shraddha Walker Murder Case: जेल में आफताब की पहली रात का Video, हैवानियत के बाद ले रहा सुकून की नींद - video of Aftab Amin Poonawala

हैवान आफताब अमीन पूनावाला का एक वीडियो (video of Aftab Amin Poonawala) सामने आया है. वीडियो में आफताब जेल में सुकून की नींद लेता हुआ नजर आ रहा है.

Video of Aftab first night in jail
Video of Aftab first night in jail
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: हैवान आफताब अमीन पूनावाला का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आफताब जेल में सुकून की नींद लेता हुआ नजर आ रहा है. बाएं करवट लिए जेल में सुकून की नींद ले रहे आफताब के चेहरे पर (video of Aftab Amin Poonawala) किसी प्रकार का कोई शिकन या अफसोस नजर नहीं आ रहा है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भी वह जेल में सुकून की नींद सो रहा है.

मामले में आरोपी आफताब पर अब 'लव जिहाद' के आरोप लग रहे हैं. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद का संदेह था. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और यह जांच भी सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी, वह मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी.

आफताब अमीन फूड ब्लॉगर है. इंस्टाग्राम पर उसका पर्सनल अकाउंट द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से है, जबकि उसका फूड ब्लॉग इंस्टाग्राम पर द हंगरी छोकरो_एस्कैपेड्स (thehungrychokro_escapades) नाम से है. आफताब ने पर्सनल ब्लॉग पर आखिरी फोटो 3 मार्च 2019 को पोस्ट किया था. अपने फूड ब्लॉग से उसने आखिरी फोटो 2 फरवरी को पोस्ट किया था.

जेल में आफताब की पहली रात का Video

ये भी पढ़ें: श्रद्धा के दोस्त ने बताई दर्दनाक रिश्ते की कहानी, वह छोड़ना चाहती थी लेकिन..

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2022 में दिल्ली शिफ्ट होने से पहले ये कपल 2019 में रिलेशनशिप में आया था. ये कुछ समय के लिए महाराष्ट्र में रहे. ये दोनों अपनी यात्रा की योजना के तहत कई जगहों पर जाते थे. पुलिस के मुताबिक मार्च-अप्रैल में वे हिल स्टेशन गए थे. दोनों मई में कुछ दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे और साथ में रुके थे, जहां उनकी मुलाकात दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले एक शख्स से हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वे शुरुआत में उसी शख्स के फ्लैट पर रुके थे, जिससे वे हिमाचल में मिले थे. बाद में आफताब ने छतरपुर में एक फ्लैट किराए पर लिया, जहां वह श्रद्धा के साथ रहने लगा. 18 मई को छतरपुर के फ्लैट में कथित तौर पर उसने लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: हैवान आफताब अमीन पूनावाला का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आफताब जेल में सुकून की नींद लेता हुआ नजर आ रहा है. बाएं करवट लिए जेल में सुकून की नींद ले रहे आफताब के चेहरे पर (video of Aftab Amin Poonawala) किसी प्रकार का कोई शिकन या अफसोस नजर नहीं आ रहा है. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद भी वह जेल में सुकून की नींद सो रहा है.

मामले में आरोपी आफताब पर अब 'लव जिहाद' के आरोप लग रहे हैं. श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि मुझे लव जिहाद का संदेह था. हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और यह जांच भी सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा अपने चाचा के करीब थी, वह मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी.

आफताब अमीन फूड ब्लॉगर है. इंस्टाग्राम पर उसका पर्सनल अकाउंट द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से है, जबकि उसका फूड ब्लॉग इंस्टाग्राम पर द हंगरी छोकरो_एस्कैपेड्स (thehungrychokro_escapades) नाम से है. आफताब ने पर्सनल ब्लॉग पर आखिरी फोटो 3 मार्च 2019 को पोस्ट किया था. अपने फूड ब्लॉग से उसने आखिरी फोटो 2 फरवरी को पोस्ट किया था.

जेल में आफताब की पहली रात का Video

ये भी पढ़ें: श्रद्धा के दोस्त ने बताई दर्दनाक रिश्ते की कहानी, वह छोड़ना चाहती थी लेकिन..

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2022 में दिल्ली शिफ्ट होने से पहले ये कपल 2019 में रिलेशनशिप में आया था. ये कुछ समय के लिए महाराष्ट्र में रहे. ये दोनों अपनी यात्रा की योजना के तहत कई जगहों पर जाते थे. पुलिस के मुताबिक मार्च-अप्रैल में वे हिल स्टेशन गए थे. दोनों मई में कुछ दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे और साथ में रुके थे, जहां उनकी मुलाकात दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले एक शख्स से हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वे शुरुआत में उसी शख्स के फ्लैट पर रुके थे, जिससे वे हिमाचल में मिले थे. बाद में आफताब ने छतरपुर में एक फ्लैट किराए पर लिया, जहां वह श्रद्धा के साथ रहने लगा. 18 मई को छतरपुर के फ्लैट में कथित तौर पर उसने लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.