नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सातों सीट पर कई पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जनता के बीच जाने पर उन्हें आम लोगों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में नई दिल्ली सीट से अनजान आदमी पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र कुमार का सामना जब एक मोदी समर्थक से हुआ तब दोनों के बीच कई मुद्दों पर जबरदस्त बहस हुई.
मोदी समर्थक से हुआ सामना
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बृजेश गोयल की जमानत जब्त कराने के उद्देश्य से नई दिल्ली क्षेत्र से अनजान आदमी पार्टी के उपेंद्र कुमार ने नामांकन भरा है. बुधवार को उपेंद्र अपने 2 अन्य साथियों के साथ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के बाहर प्रचार कर रहे थे.
उपेंद्र बता रहे थे कि कैसे वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतरे और जीतने पर वो कैसे लोगों के लिए काम करेंगे. हालांकि इसी बीच उनका सामना एक मोदी समर्थक से हो गया.
लोगों ने उठाया लुत्फ
उपेंद्र कुमार के सामने आए मोदी समर्थक ने आरोप लगाए कि उपेंद्र और उनकी पार्टी लोगों का वक्त और देश का पैसा दोनों ही बर्बाद कर रही है.
उसने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली की सभी सातों सीट बीजेपी ही जीतेगी. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.
दोनों के बीच इस बात को लेकर बहुत देर तक बहस चलती रही, जो कैमरे में कैद भी हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया.
'जीतने के बाद बेहतर काम करेंगे'
ईटीवी भारत से बात करते हुए उपेंद्र ने कहा कि वो पूर्ण बहुमत से नई दिल्ली सीट जीत रहे हैं. वहां उन्होंने कहा कि वो लोगों को आम आदमी पार्टी की असलियत बताएंगे और जीतने के बाद इलाके में बेहतर काम करेंगे. बहस के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है.
बता दें कि अनजान आदमी पार्टी का दावा है कि उससे जुड़े लोग आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता हैं. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से धोखा किया है और जिन बिंदुओं पर ये पार्टी बनाई गई थी वो अब किसी को याद तक नहीं है.
ऐसे में अनजान आदमी पार्टी चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ भी प्रचार करेगी और जीत हासिल करेगी.