नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के अधिकारी अब आपकी समस्याओं को हल करने आपके दरवाजे पर आएंगे. जी हां, अब अगर आपको कोई परेशानी है तो उसके लिए आपको दिल्ली सरकार के अधिकारियों के दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि अधिकारी आपके द्वार आएंगे और आपकी समस्या को सुनकर उनका हल निकालेंगे. इसी कड़ी में वसंत विहार एसडीएम डॉ नितिन शाक्य लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं. वसंत विहार के बी5 और बी6 में रहने वाले लोगों ने SDM के सामने अपनी समस्या रखी, जिसे सुनने के बाद SDM ने उन्हें आश्वासन भी दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.
पहले जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय जाते थे. अब इलाके के एसडीएम खुद उनके दरवाजे पर आएंगे और उनकी समस्याएं सुन कर उनका समाधान भी करेंगे, या फिर संबंधित विभाग को सूचित करेंगे. इस पहल की शुरुआत आज एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने वसंत विहार के बी-फाइव और सिक्स में की, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल ने किया NORTH INDIA के सबसे पड़े रुपहले पर्दे का उद्घाटन, जानिए खासियत
यह भी पढ़ें:- दिल्लीः कोरोना योद्धाओं को वसंत विहार एसडीएम ने दिखाई मूवी
डॉ. नितिन शाक्य, एसडीएम, वसंत विहार ने यह सराहनीय पहल की है ताकि लोगों को सरकारी कार्यालय पर बार-बार भागना न पड़े या कोई परेशानी न हो. एसडीएम ने बताया कि महीने में एक बार वह हर इलाके में जायेंगे और वहां के लोगों की समस्या सुनकर उसका निवारण करने की कोशिश करेंगे. डॉ नितिन शाक्या ने अभी दो दिन पहले ही वसंत विहार एसडीएम का कार्यभार संभाला है.