ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: आज उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, नहीं हुआ 'इंडिया' के तर्ज पर गठबंधन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 12:51 PM IST

डूसू चुनाव की तैयारी जोरों पर है. गुरुवार को सभी छात्र संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे. एबीवीपी ने अपने संभावित 7 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए. इनमें से तीन नाम वापिस लिए जाएंगे. इसके बाद 4 उम्मीदवारों के साथ एबीवीपी आज आगे चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी और एनडीए को घेरने के लिए कांग्रेस और अन्य दलों ने 'इंडिया' नाम का गठबंधन कर लिया. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले 22 सितंबर को छात्र संघ चुनाव में इंडिया तर्ज पर छात्र संगठन एनएसयूआई, आइसा, एसएफआई में गठबंधन नहीं हो पाया है. दरअसल, 14 सितंबर को एनएसयूआई, एसएफआई, आइसा ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे. सभी संगठन के उम्मीदवारों ने डूसू चुनाव के लिए अलग-अलग होकर नामांकन किया.

नामांकन से पूर्व एक वक्त था, जब बातचीत का दौर चल रहा था और जिस तरह से 'इंडिया' नाम का गठबंधन बना. माना जा रहा था कि डीयू में भी एबीवीपी को हराने के लिए अन्य छात्र संगठन एक हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बहरहाल, आज डीयू में नामांकन कर चुके उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस लेंगे. इसके बाद डूसू चुनाव के लिए फाइनल उम्मीदवार की लिस्ट जारी की जाएगी.

आज एबीवीपी अपने चार उम्मीदवारों के साथ होगी
छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने अपने संभावित 7 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए. इनमें से तीन नाम वापिस लिए जाएंगे. इसके बाद 4 उम्मीदवारों के साथ एबीवीपी आज आगे चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी. साथ ही यह तय होगा कि एबीवीपी की तरफ से वह चार उम्मीदवार कौन होंगे, जो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. एनएसयूआई की तरफ से 8 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं आईसा ने 4 और एसएफआई की तरफ से भी 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.

नामांकन वापस लेने के दौरान सुरक्षा रहेगी टाइट
आज कई उम्मीदवार नामांकन वापस लेंगे. हालांकि, इस दौरान भी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम होंगे, क्योंकि कई बार इस दौरान अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है. जहां नामांकन करने के बाद संभावित प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड लगाए हुए थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रही. यह व्यवस्था आज भी बनी रहेगी.

डूसू चुनावः महत्वपूर्ण आंकड़े

  1. 28 उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. एक का पर्चा रद्द
  2. डूसू चुनाव के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
  3. 24-24 लोगों ने उपाध्यक्ष, सचिव पद के लिए नामांकन किया
  4. आज 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं
  5. डीयू चुनाव अधिकारी 3 बजे के बाद फाइनल लिस्ट जारी करेंगे

ये भी पढे़ंः

DUSU Election: तीन साल बाद होंगे छात्र संघ के चुनाव, जानें क्यों जरूरी है यह इलेक्शन, क्या है छात्रों की राय

DUSU Election 2023: एबीवीपी शुरू कर रही प्री कैंपेन, कॉलेज में छात्रों से मिलेंगे एक दर्जन उम्मीदवार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी और एनडीए को घेरने के लिए कांग्रेस और अन्य दलों ने 'इंडिया' नाम का गठबंधन कर लिया. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले 22 सितंबर को छात्र संघ चुनाव में इंडिया तर्ज पर छात्र संगठन एनएसयूआई, आइसा, एसएफआई में गठबंधन नहीं हो पाया है. दरअसल, 14 सितंबर को एनएसयूआई, एसएफआई, आइसा ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे. सभी संगठन के उम्मीदवारों ने डूसू चुनाव के लिए अलग-अलग होकर नामांकन किया.

नामांकन से पूर्व एक वक्त था, जब बातचीत का दौर चल रहा था और जिस तरह से 'इंडिया' नाम का गठबंधन बना. माना जा रहा था कि डीयू में भी एबीवीपी को हराने के लिए अन्य छात्र संगठन एक हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. बहरहाल, आज डीयू में नामांकन कर चुके उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस लेंगे. इसके बाद डूसू चुनाव के लिए फाइनल उम्मीदवार की लिस्ट जारी की जाएगी.

आज एबीवीपी अपने चार उम्मीदवारों के साथ होगी
छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी ने अपने संभावित 7 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए. इनमें से तीन नाम वापिस लिए जाएंगे. इसके बाद 4 उम्मीदवारों के साथ एबीवीपी आज आगे चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी. साथ ही यह तय होगा कि एबीवीपी की तरफ से वह चार उम्मीदवार कौन होंगे, जो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. एनएसयूआई की तरफ से 8 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं आईसा ने 4 और एसएफआई की तरफ से भी 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.

नामांकन वापस लेने के दौरान सुरक्षा रहेगी टाइट
आज कई उम्मीदवार नामांकन वापस लेंगे. हालांकि, इस दौरान भी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम होंगे, क्योंकि कई बार इस दौरान अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है. जहां नामांकन करने के बाद संभावित प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड लगाए हुए थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रही. यह व्यवस्था आज भी बनी रहेगी.

डूसू चुनावः महत्वपूर्ण आंकड़े

  1. 28 उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. एक का पर्चा रद्द
  2. डूसू चुनाव के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
  3. 24-24 लोगों ने उपाध्यक्ष, सचिव पद के लिए नामांकन किया
  4. आज 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं
  5. डीयू चुनाव अधिकारी 3 बजे के बाद फाइनल लिस्ट जारी करेंगे

ये भी पढे़ंः

DUSU Election: तीन साल बाद होंगे छात्र संघ के चुनाव, जानें क्यों जरूरी है यह इलेक्शन, क्या है छात्रों की राय

DUSU Election 2023: एबीवीपी शुरू कर रही प्री कैंपेन, कॉलेज में छात्रों से मिलेंगे एक दर्जन उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.