नई दिल्लीः पीएम मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई थी. वह ट्रेन 4 जनवरी से नहीं 15 जनवरी के बाद से चलेगी. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 22526/22425 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 7 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक निरस्त रहेगी.
दरअसल, वाराणसी– अयोध्या–जफराबाद सेक्शन पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस काम के चलते वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा. अभी इस ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं शुरू किया गया था, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. 30 दिसंबर को पहली बार अयोध्या धाम से वंद भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दी थी.
30 दिसंबर की रात जब वंदे भारत ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची थी तो भाजपा नेताओं व रेलवे के अधिकारियों ने पुष्प वर्षा, तिलक लगाकर, माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया था. 4 जनवरी से इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाना था. बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन इस ट्रेन का संचालन किया जाना था. इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ और कानपुर में स्टापेज दिया गया है. इससे लखनऊ और कानपुर के यात्रियों को भी वंदे भार ट्रेन का फायदा मिल सकेगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार से सुबह 6.10 बजे चलेगी. कानपुर, लखनऊ होते हुए दोपहर 2.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. दोपहर 3.20 बजे वंदे भारत ट्रेन आनंद विहार के लिए चलेगी. रात 11.40 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इससे अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी.