ETV Bharat / state

Delhi Dehradun Vande Bharat Express: 13 जून तक नहीं मिल पाएगा कन्फर्म टिकट, सभी सीटें हुई फुल - वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन

दिल्ली-देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन हाल ही में शुरू हुआ है. वहीं इसके परिचालन के साथ ही इसमें टिकट की मारामारी हो रही है. अगले दस दिनों तक टिकट वेटिंग में मिल रहे हैं. बता दें, दिल्ली से देहरादून का सफर महज 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 1:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद लोग इस ट्रेन से सफर करना बेहद पसंद कर रहे हैं. दरअसल दो मुख्य कारण है जो लोगों को वंदे भारत की ओर आकर्षित कर रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून का सफर तय करने में महज 4 घंटे 45 मिनट लगते हैं. जो कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले सबसे कम समय है या फिर यह कहें कि दिल्ली से देहरादून का सफर महज 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन है. दूसरी वजह यह है कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस बेहद आरामदायक है.

दिल्ली से देहरादून के बीच 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद ट्रेन में टिकटों की मारामारी भी शुरू हो गई है. 3 जून से 12 जून के बीच वंदे भारत के चेयर कार और इकोनॉमी क्लास में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. अगर आप मौजूदा समय में इकोनॉमी या फिर चेयर कार क्लास का टिकट बुक करते हैं तो आपको वेटिंग टिकट मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन दिल्ली से देहरादून के बीच चलती है.

माना जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में लोग दिल्ली से देहरादून के लिए घूमने के लिए जा रहे हैं. हालांकि अगर आप 13 जून के बाद का टिकट बुक करते हैं तो आपको इकोनामी क्लास और चेयर कार में कंफर्म टिकट मिल सकता है.

इन तारीखों में है इतना वेटिंग

  • 3 जून 2023: Chair Car 68/ Economy Class 18
  • 4 जून 2023: Chair Car 56/ Economy Class 13
  • 5 जून 2023: Chair Car 43/ Economy Class 16
  • 6 जून 2023: Chair Car 68/ Economy Class 12
  • 7 जून 2023: Chair Car 63/ Economy Class 9
  • 8 जून 2023: Chair Car 61/ Economy Class 21
  • 9 जून 2023: Chair Car 58/ Economy Class 18
  • 10 जून 2023: Chair Car 28/ Economy Class 9
  • 11 जून 2023: Chair Car 17/ Economy Class 11
  • 12 जून 2023: Chair Car 21/ Economy Class 8

ये भी पढे़ंः Major train accidents : देश में अब तक हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर

नई दिल्लीः दिल्ली-देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद लोग इस ट्रेन से सफर करना बेहद पसंद कर रहे हैं. दरअसल दो मुख्य कारण है जो लोगों को वंदे भारत की ओर आकर्षित कर रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून का सफर तय करने में महज 4 घंटे 45 मिनट लगते हैं. जो कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले सबसे कम समय है या फिर यह कहें कि दिल्ली से देहरादून का सफर महज 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन है. दूसरी वजह यह है कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस बेहद आरामदायक है.

दिल्ली से देहरादून के बीच 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद ट्रेन में टिकटों की मारामारी भी शुरू हो गई है. 3 जून से 12 जून के बीच वंदे भारत के चेयर कार और इकोनॉमी क्लास में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. अगर आप मौजूदा समय में इकोनॉमी या फिर चेयर कार क्लास का टिकट बुक करते हैं तो आपको वेटिंग टिकट मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन दिल्ली से देहरादून के बीच चलती है.

माना जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में लोग दिल्ली से देहरादून के लिए घूमने के लिए जा रहे हैं. हालांकि अगर आप 13 जून के बाद का टिकट बुक करते हैं तो आपको इकोनामी क्लास और चेयर कार में कंफर्म टिकट मिल सकता है.

इन तारीखों में है इतना वेटिंग

  • 3 जून 2023: Chair Car 68/ Economy Class 18
  • 4 जून 2023: Chair Car 56/ Economy Class 13
  • 5 जून 2023: Chair Car 43/ Economy Class 16
  • 6 जून 2023: Chair Car 68/ Economy Class 12
  • 7 जून 2023: Chair Car 63/ Economy Class 9
  • 8 जून 2023: Chair Car 61/ Economy Class 21
  • 9 जून 2023: Chair Car 58/ Economy Class 18
  • 10 जून 2023: Chair Car 28/ Economy Class 9
  • 11 जून 2023: Chair Car 17/ Economy Class 11
  • 12 जून 2023: Chair Car 21/ Economy Class 8

ये भी पढे़ंः Major train accidents : देश में अब तक हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर

Last Updated : Jun 3, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.