ETV Bharat / state

दिल्ली: सोमवार से बंद हो जाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, केंद्र से सप्लाई की अपील - delhi 18+ vaccination

दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन अब खत्म होने वाली है. इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की एक दिन से भी कम की डोज बची है, जबकि को-वैक्सीन पिछले 10 दिन से खत्म है. वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन कल से बंद होने वाला है.

Atishi
आतिशी
author img

By

Published : May 22, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाली ज्यादातर साइट्स आज बंद रहीं. आज इस आयु वर्ग को सिर्फ 31 सेंटर्स की 88 साइट्स पर वैक्सीनेशन हुआ. सीएम केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया था कि आगे भी अभी सप्लाई की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए कल से 18+ वाले सेंटर्स बंद करने पड़ेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 22,170 डोज वैक्सीन बची है.

18+ को लग चुकी है 7.95 लाख डोज

आपको बता दें कि 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते 10 दिन से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है और सोमवार से अब कोविशील्ड लगना भी बंद हो जाएगा. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 7,95,520 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 22,170 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 2780 डोज हैं और कोविशील्ड के 19,390 डोज. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए भी को-वैक्सीन एक दिन से कम की ही बची है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में आज से युवाओं का टीकाकरण बंद, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को दिए चार सुझाव

45+ के लिए मिली है 45.94 लाख डोज

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 45,94,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 43,42,480 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब सिर्फ 2,51,770 डोज वैक्सीन बची है. इसमें 42,400 को-वैक्सीन के डोज हैं और 2,09,370 डोज कोविशील्ड बची है. कोविशील्ड के इस स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले 8 दिन वैक्सीन लगाई जा सकती है. कल पूरी दिल्ली में 48,628 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 50,20,214 हो गया है.

670 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 508 सेंटर्स की 670 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स भी शामिल हैं. लेकिन वैक्सीन के अभाव में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या आज घटा दी गई थी. अभी 31 सेंटर्स की 88 साइट्स पर 18+ का वैक्सीनेशन हो रहा है. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि आज का वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद 18+ के लिए कोविशील्ड का स्टॉक भी तकरीबन खत्म हो जाएगा.

'केंद्र सरकार से वैक्सीन सप्लाई की अपील'

आतिशी ने कहा कि आज वैक्सीन खत्म होने का मतलब यह हुआ कि पूरी दिल्ली में सोमवार से 18+ का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लहर में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में इस आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में मौत भी हुई है, ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बंद होना चिंता की बात है. केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द दिल्ली को इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएं. सीएम केजरीवाल ने भी इसे लेकर प्रधानमंत्री को आज चिट्ठी लिखी है.

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाली ज्यादातर साइट्स आज बंद रहीं. आज इस आयु वर्ग को सिर्फ 31 सेंटर्स की 88 साइट्स पर वैक्सीनेशन हुआ. सीएम केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया था कि आगे भी अभी सप्लाई की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए कल से 18+ वाले सेंटर्स बंद करने पड़ेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 22,170 डोज वैक्सीन बची है.

18+ को लग चुकी है 7.95 लाख डोज

आपको बता दें कि 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते 10 दिन से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है और सोमवार से अब कोविशील्ड लगना भी बंद हो जाएगा. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 7,95,520 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 22,170 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 2780 डोज हैं और कोविशील्ड के 19,390 डोज. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए भी को-वैक्सीन एक दिन से कम की ही बची है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में आज से युवाओं का टीकाकरण बंद, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को दिए चार सुझाव

45+ के लिए मिली है 45.94 लाख डोज

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 45,94,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 43,42,480 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब सिर्फ 2,51,770 डोज वैक्सीन बची है. इसमें 42,400 को-वैक्सीन के डोज हैं और 2,09,370 डोज कोविशील्ड बची है. कोविशील्ड के इस स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले 8 दिन वैक्सीन लगाई जा सकती है. कल पूरी दिल्ली में 48,628 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 50,20,214 हो गया है.

670 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 508 सेंटर्स की 670 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स भी शामिल हैं. लेकिन वैक्सीन के अभाव में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या आज घटा दी गई थी. अभी 31 सेंटर्स की 88 साइट्स पर 18+ का वैक्सीनेशन हो रहा है. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि आज का वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद 18+ के लिए कोविशील्ड का स्टॉक भी तकरीबन खत्म हो जाएगा.

'केंद्र सरकार से वैक्सीन सप्लाई की अपील'

आतिशी ने कहा कि आज वैक्सीन खत्म होने का मतलब यह हुआ कि पूरी दिल्ली में सोमवार से 18+ का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लहर में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में इस आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में मौत भी हुई है, ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बंद होना चिंता की बात है. केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द दिल्ली को इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएं. सीएम केजरीवाल ने भी इसे लेकर प्रधानमंत्री को आज चिट्ठी लिखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.