ETV Bharat / state

दिल्ली: 5 दिन से बंद है 18+ का वैक्सीनेशन, AAP ने पूछा- क्या केंद्र कर रहा घोटाला - Delhi Private Hospital Vaccination

दिल्ली में बीते 5 दिन से 18 से 44 आयु वर्ग (Delhi 18+ Vaccination) के लोगों वाले सभी वैक्सीन सेंटर्स बंद हैं. वहीं 45+ वालों के लिए भी को-वैक्सीन का स्टॉक अब खत्म हो गया है. वैक्सीनेशन बुलेटिन (Delhi Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आप प्रवक्ता आतिशी (AAP spokesperson Atishi) ने सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार वैक्सीन में घोटाला कर रही है.

Atishi targeted central government
आतिशी केंद्र सरकार निशाना
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत (Vaccine shortage in Delhi) बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों (Delhi 18+ Vaccination) के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले सभी सेंटर्स बीते 5 दिन से बंद हैं. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Delhi Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (AAP spokesperson Atishi) ने कहा कि आज लगातार पांचवां दिन है, जब युवाओं का वैक्सीनेशन बंद है. उन्होंने केंद्र पर इसे लेकर घोटाले का भी आरोप लगाया. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में अब किसी भी आयु वर्ग के लिए को-वैक्सीन नहीं बची है.

18+ को लग चुकी है 8.14 लाख डोज

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 3450 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते दो हफ्ते से को-वैक्सीन (Delhi Co-vaccine) नहीं लगाई जा रही है और मंगलवार से कोविशील्ड (Delhi Covishield) लगना भी करीब बंद हो गया था. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,14,240 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 3450 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1120 डोज हैं और कोविशील्ड के 2330 डोज हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए को-वैक्सीन अब खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Vaccination Scam: निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन एक बड़ा घोटाला- आतिशी

45+ के लिए बची 10 दिन की कोविशील्ड

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 47,44,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 44,76,870 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब 2,67,380 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 2370 डोज हैं और 2,65,010 डोज कोविशील्ड बची है. अभी इस आयु वर्ग के लिए जो स्टॉक है, इससे इन्हें अगले 10 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. 27 मई को पूरी दिल्ली में 39,020 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें से ज्यादातर वैक्सीनेशन प्राइवेट अस्पतालों (Delhi Private Hospital Vaccination) में ही हुआ, सरकारी सेंटर्स पर केवल 45+ को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई.

748 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) का कुल आंकड़ा अब 52,64,232 हो गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 556 सेंटर्स की 748 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स (Walk-in centers vaccination) भी शामिल हैं. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Delhi Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि युवा ही सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए सामने आए. सबसे ज्यादा कोविन पर रजिस्ट्रेशन इन्होंने ही कराया, अब भी कराना चाहते हैं लेकिन अब वैक्सीन नहीं है. एक तरफ राज्यों के पास वैक्सीन नहीं है, दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पतालों के पास पर्याप्त स्टॉक है.

'क्या घोटाला कर रही है केंद्र सरकार'

आतिशी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल और 900 से 1350 रुपये में वैक्सीन दे रहे हैं. एक परिवार को 10-15 हजार रुपये वैक्सीन के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज किसी भी सरकारी सेंटर में 18+ का वैक्सीनेशन (Delhi 18+ Vaccination) नहीं हुआ है. केंद्र को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन है, जबकि सरकारी अस्पतालों के लिए नहीं है. अन्य देशों में कई वैक्सीन अप्रूव्ड हैं, लेकिन हमारे देश में केवल दो वैक्सीन हैं. क्या केंद्र सरकार वैक्सीन कंपनियों से मिलकर घोटाला कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत (Vaccine shortage in Delhi) बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों (Delhi 18+ Vaccination) के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले सभी सेंटर्स बीते 5 दिन से बंद हैं. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Delhi Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी (AAP spokesperson Atishi) ने कहा कि आज लगातार पांचवां दिन है, जब युवाओं का वैक्सीनेशन बंद है. उन्होंने केंद्र पर इसे लेकर घोटाले का भी आरोप लगाया. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में अब किसी भी आयु वर्ग के लिए को-वैक्सीन नहीं बची है.

18+ को लग चुकी है 8.14 लाख डोज

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 3450 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते दो हफ्ते से को-वैक्सीन (Delhi Co-vaccine) नहीं लगाई जा रही है और मंगलवार से कोविशील्ड (Delhi Covishield) लगना भी करीब बंद हो गया था. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,14,240 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 3450 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1120 डोज हैं और कोविशील्ड के 2330 डोज हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए को-वैक्सीन अब खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Vaccination Scam: निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन एक बड़ा घोटाला- आतिशी

45+ के लिए बची 10 दिन की कोविशील्ड

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 47,44,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 44,76,870 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब 2,67,380 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 2370 डोज हैं और 2,65,010 डोज कोविशील्ड बची है. अभी इस आयु वर्ग के लिए जो स्टॉक है, इससे इन्हें अगले 10 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. 27 मई को पूरी दिल्ली में 39,020 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें से ज्यादातर वैक्सीनेशन प्राइवेट अस्पतालों (Delhi Private Hospital Vaccination) में ही हुआ, सरकारी सेंटर्स पर केवल 45+ को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई.

748 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) का कुल आंकड़ा अब 52,64,232 हो गया है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 556 सेंटर्स की 748 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. इनमें 45+ के लिए शुरू हुए वॉक-इन सेंटर्स (Walk-in centers vaccination) भी शामिल हैं. शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Delhi Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि युवा ही सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए सामने आए. सबसे ज्यादा कोविन पर रजिस्ट्रेशन इन्होंने ही कराया, अब भी कराना चाहते हैं लेकिन अब वैक्सीन नहीं है. एक तरफ राज्यों के पास वैक्सीन नहीं है, दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पतालों के पास पर्याप्त स्टॉक है.

'क्या घोटाला कर रही है केंद्र सरकार'

आतिशी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल और 900 से 1350 रुपये में वैक्सीन दे रहे हैं. एक परिवार को 10-15 हजार रुपये वैक्सीन के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज किसी भी सरकारी सेंटर में 18+ का वैक्सीनेशन (Delhi 18+ Vaccination) नहीं हुआ है. केंद्र को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन है, जबकि सरकारी अस्पतालों के लिए नहीं है. अन्य देशों में कई वैक्सीन अप्रूव्ड हैं, लेकिन हमारे देश में केवल दो वैक्सीन हैं. क्या केंद्र सरकार वैक्सीन कंपनियों से मिलकर घोटाला कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.