ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:10 PM IST

दक्षिण दिल्ली स्थित कैटिल्य सर्वोदय बाल विद्यालय के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. पहली डोज के लिए स्लॉट बुक कराकर सेंटर पहुंच रहे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

vaccination
वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध

नई दिल्ली : वैक्सीन की कमी के बीच दिल्ली के अलग-अलग सेंटर पर वैक्सीन की केवल दूसरी डोज लोगों को दी जा रही है. दक्षिण दिल्ली स्थित कौटिल्य सर्वोदय बाल विद्यालय में भी लोगों के लिए वैक्सीन के दूसरे डोज की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही इस सेंटर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों के भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है. सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है.

बता दें कि जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगवाना है उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. लोग ऑनलाइन वैक्सीनेशन का स्टॉल बुक करके सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है, जबकि लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध

ये भी पढ़ें: CBSE: टर्म वाइज परीक्षा के लिए सिलेबस और क्वेश्चन बैंक जारी

बता दें कि बदरपुर बॉर्डर के पास रहने वाले तारा सिंह ने बताया कि वह कालकाजी में जॉब करते हैं और उन्होंने Co-win ऐप के जरिए कौटिल्य विद्यालय में अपना स्लॉट बुक किया. तारा सिंह 3 बार सेंटर पर आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है. पिछले दिनों दो बार जब वह सेंटर पर आए तो उन्हें कहा गया कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और जब वह तीसरी बार आए हैं तो केवल दूसरा डोज़ ही लग रहा है. ऐसे में उन्हें बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नन्हे परिंदे योजना: बेसहारा बच्चों की सहारा बनी नोएडा पुलिस, कर रही शिक्षित

अंतरराष्ट्रीय वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद योगजीत ने बताया शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोग यहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए कम आ रहे थे. लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी तो रोजाना 5 से 10 लोगों को ही वैक्सीन लग रही थी, लेकिन अब रोजाना 50 से 60 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक कुल 500 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जा रहे हैं. यह सेंटर 22 जून को खोला गया था, जिस पर यदि कोई व्यक्ति विदेश में पढ़ाई करने, नौकरी करने या किसी अन्य काम के लिए जा रहा है तो उसे कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिनों के बाद यहां लगाया जा रहा है.

नई दिल्ली : वैक्सीन की कमी के बीच दिल्ली के अलग-अलग सेंटर पर वैक्सीन की केवल दूसरी डोज लोगों को दी जा रही है. दक्षिण दिल्ली स्थित कौटिल्य सर्वोदय बाल विद्यालय में भी लोगों के लिए वैक्सीन के दूसरे डोज की सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही इस सेंटर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोगों के भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है. सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है.

बता दें कि जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगवाना है उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. लोग ऑनलाइन वैक्सीनेशन का स्टॉल बुक करके सेंटर पहुंच रहे हैं, लेकिन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है, जबकि लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध

ये भी पढ़ें: CBSE: टर्म वाइज परीक्षा के लिए सिलेबस और क्वेश्चन बैंक जारी

बता दें कि बदरपुर बॉर्डर के पास रहने वाले तारा सिंह ने बताया कि वह कालकाजी में जॉब करते हैं और उन्होंने Co-win ऐप के जरिए कौटिल्य विद्यालय में अपना स्लॉट बुक किया. तारा सिंह 3 बार सेंटर पर आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है. पिछले दिनों दो बार जब वह सेंटर पर आए तो उन्हें कहा गया कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और जब वह तीसरी बार आए हैं तो केवल दूसरा डोज़ ही लग रहा है. ऐसे में उन्हें बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नन्हे परिंदे योजना: बेसहारा बच्चों की सहारा बनी नोएडा पुलिस, कर रही शिक्षित

अंतरराष्ट्रीय वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद योगजीत ने बताया शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाने वाले लोग यहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए कम आ रहे थे. लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी तो रोजाना 5 से 10 लोगों को ही वैक्सीन लग रही थी, लेकिन अब रोजाना 50 से 60 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक कुल 500 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जा रहे हैं. यह सेंटर 22 जून को खोला गया था, जिस पर यदि कोई व्यक्ति विदेश में पढ़ाई करने, नौकरी करने या किसी अन्य काम के लिए जा रहा है तो उसे कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिनों के बाद यहां लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.