नई दिल्ली: मैक्स अस्पताल की एमएस डॉक्टर सहर कुरैशी ने बताया इसी अस्पताल से पहला प्लाज्मा दिया गया था और आज वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यह अस्पताल के हर एक सदस्य के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अस्पताल की ओर से और सरकार द्वारा भी हमें सभी जरूरी गाइडलाइन को लेकर ट्रेनिंग दी गई, जानकारी दी गई थी, जिसको लेकर टीम गठित की गई. आज वैक्सीनेशन से लेकर ऑब्जर्वेशन और इमरजेंसी ट्रीटमेंट आदि को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं.
मैक्स अस्पताल में 100 हेल्थ केयर वर्कर को लगाई गई वैक्सीन
उन्होंने बताया कि नरसिंह डिपार्टमेंट एक सदस्य को सबसे पहले वैक्सीन लगाई गई है. पहले दिन करीब 100 लोगों की लिस्ट है, जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है, जो शाम 4:00 या 5:00 बजे तक लगाई जाएगी. साकेत मैक्स अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है.उन्होंने कहा कि कोरोना के समय पहला प्लाज्मा में अस्पताल में दिया गया और आज कोरोना कि वैक्सीन दी जा रही है. ये समय बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए हर एक स्टाफ ने बेहद मेहनत की है.
ये भी पढ़ें:-Exclusive: वैक्सीनेशन से ही कोरोना वायरस का खात्मा, बुराड़ी अस्पताल के डॉक्टरों ने दिया संदेश
उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने को लेकर हमारे पास लगातार हेल्थ केयर होकर के फोन आ रहे हैं. वह वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में वैक्सीन को लेकर किसी भी हेल्थ केयर वर्कर के मन में कोई डर नहीं है.