नई दिल्ली: दिल्ली में 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खुले दो सप्ताह का समय हो गया है. इस दौरान दिल्ली सरकार के द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकारी स्कूलों के 95 फ़ीसदी छात्रों को वैक्सीन की पहली खुराक लग गई, जबकि निजी स्कूलों में केवल 65 फ़ीसदी छात्रों को ही लगी है. निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्रशासन वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा जाएगा.
निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाया जाएगा. पिछले करीब दो साल से सरकारी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप चल रहे हैं. वहीं युवाओं के लिए जब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई निजी स्कूलों ने स्कूलों से वैक्सीनेशन कैंप लगाया था. लेकिन अब सौ फ़ीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निजी स्कूलों में प्रशासन के द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. इससे जिन छात्रों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी खुराक या दूसरी खुराक नहीं ली है वह समय पर वैक्सीन लगवा लें.
ये भी पढ़ें: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,920 नए मामले, हुईं 492 मौतें
दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 10 लाख 14 हजार युवा वैक्सीन के लिए योग्य हैं. जिसमें से 7 लाख 50 हजार सरकारी स्कूल, 3 लाख 30 हजार निजी स्कूल और करीब 50 हज़ार छात्र गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल के हैं. दिल्ली सरकार से मिले आंकड़ों के मुताबिक 15 फरवरी तक 15 से 18 आयु वर्ग में 8 लाख 92 हजार 574 वैक्सीन की पहली खुराक और 3 लाख 46 हजार 984 को वैक्सीन की दूसरी खुराक लग चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप