नई दिल्ली: उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी(BJP) से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया है. बीते दिनों उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जीना अलमोड़ा जिला के सॉल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे.
2 हफ्ते की लड़ाई के बाद हारे
जीना की उम्र महज 51 साल थी. वे उत्तराखंड बीजेपी के अनुभवी युवा चेहरे माने जाते थे और तीन बार के विधायक थे. कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था. वो भी कोरोना संक्रमित थीं. कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद भी जीना ने हिम्मत नहीं हारी थी और लगातार अपने स्वस्थ होने की बात कह रहे थे. हालांकि 2 हफ्ते की लड़ाई के बाद वो जंग हार गए.
2007 में राजनिति में रखा कदम
2012 के चुनाव में दूसरी बार सल्ट विधानसभा से जीते, जबकि 2017 में वह तीसरी बार फिर सल्ट विधानसभा से चुनाव जीत कर आए. सुरेंद्र सिंह जीना ने साल 2007 में राजनीति में कदम रखा. वह एक बार भिकियासैण व दो बार सल्ट से विधायक चुने गए.