नई दिल्ली: उर्दू विषय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले उर्दू अकादमी ने ऐसे छात्रों के लिए मदद के हाथ बढ़ाएं हैं. अकादमी ऐसे छात्रों को कोचिंग कराने में हर संभव सहायता करेगा.
सिसोदिया ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की लिए इंग्लिश और हिंदी में जो स्टडी मैटेरियल हैं, उनका उर्दू में अनुवाद होना चाहिए ताकि छात्रों को मदद मिल सके.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उर्दू विषय के टॉपर छात्र आगे की पढ़ाई इसलिए नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें उर्दू भाषा में स्टडी मैटेरियल नहीं मिलता है. अकादमी को ऐसी समस्या का समाधान करने की दिशा में आगे आना चाहिए.
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग और महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में उर्दू विषय के पढ़ने वाले छात्र जिन्होंने टॉप किया है, उन सबको उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओस इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.