नई दिल्ली : ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबंदियां हटाने के साथ दिल्ली में बीएस 3 और बीएस 4 के वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई थी. दिल्ली में बीएस 3 व बीएस 4 बसों पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की 500 बीएस 3 व बीएस 4 बसें दिल्ली में नहीं जा रही हैं.
इन बसों का संचालन आनंद विहार के पास गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से किया जा रहा है. इससे बसों का किराया भी करीब 30 रुपये तक कम हुआ है.दिल्ली के आनंद विहार कश्मीरी गेट और सराय काले खां से यूपीएसआरटीसी की 970 बसों का संचालन होता था. प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली में ग्रैप लागू होने के बाद बीएस 3, बीएस 4 बसों को प्रवेश देने से रोक लगा दी गई.
इसके बाद बीएस 3 व बीएस 4 की 500 बसें जो दिल्ली में जातीं थीं. उनका संचालन कौशांबी डिपो से शुरू कर दिया गया. पाबंदी हटने के बाद भी बीएस 3 व बीएस 4 बसों का संचालन कौशांबी से हो रहा हैं. ये बसें अब दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट या सराय काले खां नहीं जाती हैं. दिल्ली के इन बस अड्डों पर यूपीएसआरटीसी की सिर्फ बीएस 6 बसें ही जाती हैं.
ये भी पढ़ें : डीटीसी बस चालकों ने दिल्ली में होने वाले सड़क हादसों को लेकर कही ये बात, परिवहन मंत्री ने दी ये सफाई
कौशांबी डिपो कि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक का कहना है कि पहले कौशांबी डिपो से यूपीएसआरटीसी की करीब 350 बसें चलती थीं. दिल्ली जाने वाली बीएस 3 व बीएस 4 बसों का संचालन अब कौशाम्बी डिपो से हो रहा है. अब कौशांबी डिपो से रोजाना करीब 850 बसें चल रही हैं. इससे दिल्ली के भी यात्री यहां आकर गंतव्य तक जाने के लिए बस पकड़ते हैं. इससे यहां पर पहले के मुकाबले यात्रियों की भीड़ भी बढ़ी है.
रोजाना 3.5 लाख रुपये का टैक्स बचने के साथ किराए में भी राहत :यूपीएसआरटीसी यात्रियों के मुताबिक यूपी से दिल्ली के प्रवेश करने पर प्रति बस 700 रुपये का टैक्स देना पड़ता है. इस तरह 500 बसों का 700 रुपये के अनुसार 3.50 लाख रुपये टैक्स के बच रहे है. इतना ही नहीं अधिकारियों के मुताबिक उयात्रियों के किराए में 30 रुपये तक की कमी आई है. इससे यात्रियों को भी राहत मिली है. अधिकारियों के मुताबिक अब बीएस 3 व बीएस 4 की बसें दिल्ली से नहीं चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें : Vehicles Charging : सड़कों पर चलते हुए चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन