ETV Bharat / state

उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए गांव तक पहुंच बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है उन्नत भारत अभियान: डॉ. सुभाष सरकार - उन्नत भारत अभियान

आईआईटी दिल्ली में आयोजित उन्नति महोत्सव और एक्सपो का आयोजन किया गया. उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि उन्नत भारत अभियान उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए गांव तक पहुंच बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है.

dfd
df
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली में आयोजित उन्नति महोत्सव और एक्सपो का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि उन्नत भारत अभियान (यूबीए) उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए गांव तक पहुंच बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रणाली विकसित करने की परिकल्पना करता है, जिसके द्वारा उच्च शिक्षा संस्थान पंचायतों को अपनाते हैं. साथ ही गांव को गोद लेने के बाद उनमें रहने की स्थिति का अध्ययन करते हैं. इस अध्ययन में आईआईटी के छात्र गांव की तकनीकी जरूरतों व आजीविका सृजन की संभावनाओं का भी पता लगाते हैं. फिर उन चयनित क्षेत्रों के लिए व्यावहारिक कार्य योजना तैयार करते हैं.

डॉ. सरकार ने इस बात की प्रशंसा की कि आज भारत में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों के लोगों तक पहुंच बना रहे हैं ताकि उनकी विकासात्मक चुनौतियों का समाधान खोजा जा सके. उन्होंने योजना के तहत किए गए अच्छे काम के लिए पूरी टीम को प्रेरित किया. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. छात्र जमीनी हकीकत को समझें और हमारी संस्कृति को जानें, जो गांवों में निहित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूबीए ग्रामीण वास्तविकता के बारे में छात्रों और शिक्षकों के बीच सहानुभूति लाने में सक्षम है, जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है और समुदाय की भागीदारी के साथ समाधान चलाता है.

यह भी पढ़ेंः IP University के अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश

यूबीए के राष्ट्रीय समन्वयक और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर वी.के. विजय ने बताया कि उन्नत भारत अभियान आईआईटी दिल्ली द्वारा समन्वित भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है. यह एक समावेशी भारत की वास्तुकला के निर्माण में मदद करने के लिए ज्ञान संस्थानों का लाभ उठाकर ग्रामीण विकास प्रक्रियाओं में परिवर्तन की कल्पना करता है. यह कार्यक्रम वर्ष 2014 में शुरू किया गया था और वर्तमान में इसके पास 3471 उच्च शिक्षा संस्थानों का नेटवर्क है. कार्यक्रम में 45 क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान, 14 विषय विशेषज्ञ समूह हैं और 35 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में इसकी उपस्थिति है.

उन्होंने बताया कि गांवों में छात्रों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर तकनीकों की पहचान की गई. इनमें उन्नति महोत्सव और एक्सपो में प्रदर्शित कुछ प्रमुख तकनीकों में ग्रामीणों के लिए गोमूत्र आसवन संयंत्र, एसी मोटर संचालित तुलसी माला बीड मेकिंग डिवाइस, ग्रामीण ग्रामीणों के लिए सौर ऊर्जा आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण रामदास, प्रो. सुकुमार मिश्रा और उन्नत भारत अभियान नेटवर्क के विशेषज्ञों, छात्रों, ग्राम प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली में आयोजित उन्नति महोत्सव और एक्सपो का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि उन्नत भारत अभियान (यूबीए) उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए गांव तक पहुंच बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रणाली विकसित करने की परिकल्पना करता है, जिसके द्वारा उच्च शिक्षा संस्थान पंचायतों को अपनाते हैं. साथ ही गांव को गोद लेने के बाद उनमें रहने की स्थिति का अध्ययन करते हैं. इस अध्ययन में आईआईटी के छात्र गांव की तकनीकी जरूरतों व आजीविका सृजन की संभावनाओं का भी पता लगाते हैं. फिर उन चयनित क्षेत्रों के लिए व्यावहारिक कार्य योजना तैयार करते हैं.

डॉ. सरकार ने इस बात की प्रशंसा की कि आज भारत में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों के लोगों तक पहुंच बना रहे हैं ताकि उनकी विकासात्मक चुनौतियों का समाधान खोजा जा सके. उन्होंने योजना के तहत किए गए अच्छे काम के लिए पूरी टीम को प्रेरित किया. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं. छात्र जमीनी हकीकत को समझें और हमारी संस्कृति को जानें, जो गांवों में निहित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूबीए ग्रामीण वास्तविकता के बारे में छात्रों और शिक्षकों के बीच सहानुभूति लाने में सक्षम है, जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है और समुदाय की भागीदारी के साथ समाधान चलाता है.

यह भी पढ़ेंः IP University के अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश

यूबीए के राष्ट्रीय समन्वयक और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर वी.के. विजय ने बताया कि उन्नत भारत अभियान आईआईटी दिल्ली द्वारा समन्वित भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है. यह एक समावेशी भारत की वास्तुकला के निर्माण में मदद करने के लिए ज्ञान संस्थानों का लाभ उठाकर ग्रामीण विकास प्रक्रियाओं में परिवर्तन की कल्पना करता है. यह कार्यक्रम वर्ष 2014 में शुरू किया गया था और वर्तमान में इसके पास 3471 उच्च शिक्षा संस्थानों का नेटवर्क है. कार्यक्रम में 45 क्षेत्रीय समन्वयक संस्थान, 14 विषय विशेषज्ञ समूह हैं और 35 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में इसकी उपस्थिति है.

उन्होंने बताया कि गांवों में छात्रों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर तकनीकों की पहचान की गई. इनमें उन्नति महोत्सव और एक्सपो में प्रदर्शित कुछ प्रमुख तकनीकों में ग्रामीणों के लिए गोमूत्र आसवन संयंत्र, एसी मोटर संचालित तुलसी माला बीड मेकिंग डिवाइस, ग्रामीण ग्रामीणों के लिए सौर ऊर्जा आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण रामदास, प्रो. सुकुमार मिश्रा और उन्नत भारत अभियान नेटवर्क के विशेषज्ञों, छात्रों, ग्राम प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.