ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे मुनिरका, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर रविवार को मुनिरका क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के समर्थन में चुनाव प्रचार किया (Union Minister Kiren Rijiju campaigned in Munirka) और लोगों से एमसीडी में बीजेपी को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Union Minister Kiren Rijiju campaigned in Munirka
Union Minister Kiren Rijiju campaigned in Munirka
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में रविवार को चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू दिल्ली के मुनिरका वार्ड (Union Minister Kiren Rijiju campaigned in Munirka) पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इतना ही नहीं, लोगों को खुद केंद्रीय मंत्री ने घोषणा पत्र दिया. बताया जा रहा है कि इस वार्ड में नॉर्थ ईस्ट के बहुत लोग रहते हैं जिन्हें लुभाने के लिए बीजेपी नॉर्थ ईस्ट के नेताओं को चुनाव प्रचार में भेज रही है.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहा कि, एमसीडी में बीजेपी को फिर से लाना है जिसके बाद दिल्ली से केजरीवाल सरकार को भी हटाना है. इसकी शुरुआत एमसीडी से ही होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खुल चुकी है. वहीं सत्येंद्र जैन की हालिया वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसी वीडियो आगे भी आती रहेगी. उन्होंने वार्ड में लोगों से बीजेपी को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मुनिरका में किया चुनाव प्रचार

यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव प्रचार करने दिल्ली के केशव पुरम पहुंचे जेपी नड्डा, आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपने शीर्ष नेताओं और मंत्रियों की फौज मैदान में उतार दी है जिससे प्रचार में कोई कसर न रह जाए. जहां एक ओर बीजेपी, एमसीडी में अपने 15 सालों के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाकर वोट मांग रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरकर लोगों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रही है. इसके साथ कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों के बल पर लोगों को लुभाने में लगी हुई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता किस पार्टी को एमसीडी चुनाव में विजयी बनाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में रविवार को चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू दिल्ली के मुनिरका वार्ड (Union Minister Kiren Rijiju campaigned in Munirka) पहुंचे. यहां उन्होंने क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के लिए चुनाव प्रचार किया और लोगों से बीजेपी के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इतना ही नहीं, लोगों को खुद केंद्रीय मंत्री ने घोषणा पत्र दिया. बताया जा रहा है कि इस वार्ड में नॉर्थ ईस्ट के बहुत लोग रहते हैं जिन्हें लुभाने के लिए बीजेपी नॉर्थ ईस्ट के नेताओं को चुनाव प्रचार में भेज रही है.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहा कि, एमसीडी में बीजेपी को फिर से लाना है जिसके बाद दिल्ली से केजरीवाल सरकार को भी हटाना है. इसकी शुरुआत एमसीडी से ही होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की पोल खुल चुकी है. वहीं सत्येंद्र जैन की हालिया वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसी वीडियो आगे भी आती रहेगी. उन्होंने वार्ड में लोगों से बीजेपी को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मुनिरका में किया चुनाव प्रचार

यह भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव प्रचार करने दिल्ली के केशव पुरम पहुंचे जेपी नड्डा, आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपने शीर्ष नेताओं और मंत्रियों की फौज मैदान में उतार दी है जिससे प्रचार में कोई कसर न रह जाए. जहां एक ओर बीजेपी, एमसीडी में अपने 15 सालों के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाकर वोट मांग रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरकर लोगों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रही है. इसके साथ कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों के बल पर लोगों को लुभाने में लगी हुई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता किस पार्टी को एमसीडी चुनाव में विजयी बनाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.