ETV Bharat / state

डेंगू-मलेरिया के खिलाफ महा अभियान, डॉ. हर्षवर्धन ने की शुरुआत - Launches Jan Jagran Campaign

डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में मच्छरजनित बीमारियों के खिलाफ महा-अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जाएगा.

डेंगू-मलेरिया रोकने के लिए अभियान ETV BHARAT
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:42 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव और नियंत्रण के लिए बुधवार से महा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान में अगले 3 दिन तक मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

डेंगू-मलेरिया रोकने के लिए अभियान

इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके से की है.

डॉ. हर्षवर्धन ने किया पौधारोपण
बुधवार को साउथ एमसीडी के अधिकारियों और नेताओं के साथ डॉ. हर्षवर्धन ने यहां के एसएफएस फ्लैट्स में जाकर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने यहां 2-3 जगहों पर जाकर पानी में लार्वा चेक किया. केंद्रीय मंत्री ने इलाके में पौधारोपण भी किया.

'साफ पानी में पनपते हैं डेंगू के मच्छर'
इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वो दिल्ली में इन बीमारियों के प्रकोप से अच्छी तरह परिचित हैं. उन्होंने बताया कि साल 1996 में जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हुआ करते थे, तभी डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर रिसर्च की गई थी. उसी वक्त ये बात सामने आ गई थी कि डेंगू के मच्छर हमेशा घर के अंदर साफ पानी में होते हैं.

'मटमैले पानी में पनपते हैं मलेरिया के मच्छर'
जबकि मलेरिया के मच्छरों का प्रजनन मटमैले पानी में होता है. उन्होंने कहा कि घर के बाहर होने वाले प्रजनन को रोका भी जा सकता है, लेकिन घर के अंदर बिना आम लोगों की सहभागिता के ये मुमकिन नहीं है.

'लार्वा के उन्मूलन की देंगे जानकारी'
महाभियान के विषय में उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी और डीबीसी जगह-जगह जाकर न सिर्फ इन बीमारियों के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे, बल्कि लार्वा के उन्मूलन के तरीके भी समझाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि दिल्ली समेत पूरे देश को मच्छरों के प्रकोप से दूर रखा जाए. ऐसा करने से ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण हो सकता है. हालांकि इस दिशा में आम लोगों का साथ बहुत जरूरी है.

'3 दिन के अभियान से दूर होगी समस्या'
डॉ. हर्षवर्धन ने यहां लोगों से कहा कि वे अपने घरों और आसपास के इलाकों को मच्छर मुक्त रखने में निगम को योगदान दें. इस काम में आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाएं, व्यापार मंडल और स्कूल के अध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.


उन्होंने विश्वास दिलाया कि 3 दिन के व्यापक अभियान से दिल्ली को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों से दूर किया जा सकता है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव और नियंत्रण के लिए बुधवार से महा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान में अगले 3 दिन तक मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

डेंगू-मलेरिया रोकने के लिए अभियान

इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके से की है.

डॉ. हर्षवर्धन ने किया पौधारोपण
बुधवार को साउथ एमसीडी के अधिकारियों और नेताओं के साथ डॉ. हर्षवर्धन ने यहां के एसएफएस फ्लैट्स में जाकर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने यहां 2-3 जगहों पर जाकर पानी में लार्वा चेक किया. केंद्रीय मंत्री ने इलाके में पौधारोपण भी किया.

'साफ पानी में पनपते हैं डेंगू के मच्छर'
इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वो दिल्ली में इन बीमारियों के प्रकोप से अच्छी तरह परिचित हैं. उन्होंने बताया कि साल 1996 में जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हुआ करते थे, तभी डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर रिसर्च की गई थी. उसी वक्त ये बात सामने आ गई थी कि डेंगू के मच्छर हमेशा घर के अंदर साफ पानी में होते हैं.

'मटमैले पानी में पनपते हैं मलेरिया के मच्छर'
जबकि मलेरिया के मच्छरों का प्रजनन मटमैले पानी में होता है. उन्होंने कहा कि घर के बाहर होने वाले प्रजनन को रोका भी जा सकता है, लेकिन घर के अंदर बिना आम लोगों की सहभागिता के ये मुमकिन नहीं है.

'लार्वा के उन्मूलन की देंगे जानकारी'
महाभियान के विषय में उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी और डीबीसी जगह-जगह जाकर न सिर्फ इन बीमारियों के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे, बल्कि लार्वा के उन्मूलन के तरीके भी समझाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि दिल्ली समेत पूरे देश को मच्छरों के प्रकोप से दूर रखा जाए. ऐसा करने से ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण हो सकता है. हालांकि इस दिशा में आम लोगों का साथ बहुत जरूरी है.

'3 दिन के अभियान से दूर होगी समस्या'
डॉ. हर्षवर्धन ने यहां लोगों से कहा कि वे अपने घरों और आसपास के इलाकों को मच्छर मुक्त रखने में निगम को योगदान दें. इस काम में आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाएं, व्यापार मंडल और स्कूल के अध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.


उन्होंने विश्वास दिलाया कि 3 दिन के व्यापक अभियान से दिल्ली को मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों से दूर किया जा सकता है.

Intro:नई दिल्ली:
डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव और नियंत्रण के लिए आज से दिल्ली में महा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान में अगले 2 दिन दिल्ली की 286 जगहों पर मच्छरों के प्रजनन रोकने के लिए आम लोगों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा. दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके से केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसकी शुरुआत की है.


Body:बुधवार को साउथ एमसीडी के अधिकारियों और नेताओं के संग डॉ हर्षवर्धन ने यहां के एसएफएस फ्लैट्स में जाकर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने यहां 2-3 जगहों पर जाकर पानी में लार्वा चेक किया. केंद्रीय मंत्री ने इलाके में पौधरोपण भी किया.

इस मौके पर बोलते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि वह दिल्ली में इन बीमारियों के प्रकोप से अच्छी तरह परिचित हैं. उन्होंने बताया कि साल 1996 में जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हुआ करते थे तब ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर रिसर्च की गई थी. उसी वक्त यह बात सामने आई थी कि डेंगू के मच्छर हमेशा घर के अंदर साफ पानी में होते हैं जबकि मलेरिया के मच्छरों का प्रजनन मटीले पानी में होता है. उन्होंने कहा कि घर के बाहर होने वाले परिजनों को एक बार को रोका भी जा सकता है लेकिन घर के अंदर बिना आम लोगों की सहभागिता के यह मुमकिन नहीं है.

महाभियान के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी और डीबीसी जगह जगह पर जाकर न केवल इन बीमारियों के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे बल्कि लार्वा के उन्मूलन के तरीके भी समझाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दिल्ली समेत पूरे देश को मच्छरों के बाद से दूर रखा जाए. ऐसा करने में एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण हो सकता है. हालांकि इस दिशा में आम लोगों का साथ बहुत जरूरी है.

डॉ हर्षवर्धन ने यहां लोगों से कहा कि वे अपने घरों और आसपास के इलाकों को मच्छर मुक्त रखने में निगम को योगदान दें. इस काम में आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाएं, व्यापार मंडल और स्कूल के अध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि 3 दिन के व्यापक अभियान से दिल्ली को मच्छरजनित बीमारियों से दूर किया जा सकता है.


Conclusion:बता दें कि दिल्ली में मानसून आने के साथ ही मच्छरजनित बीमारियों का आंकड़ा तेजी से ऊपर बढ़ने लगा है. बीते 2 साल डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप कम था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बइस साल इन बीमारियों के आंकड़े बढ़ सकते हैं. हालांकि बढ़ने से पहले इनकी रोकथाम पर जोर दिया जा रहा है.
Last Updated : Jul 18, 2019, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.