ETV Bharat / state

दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूजा करने के बाद की स्वच्छता सेवा - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur reached Valmiki Temple : बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

वाल्मीकि मंदिर पहुंचे  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 12:55 PM IST

वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता सेवा में हिस्सा लिया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों ने नई दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में साफ सफाई की. मंदिर में स्वच्छता कार्य करने से पूर्व भाजपा नेताओं ने महर्षी बाल्मीकि की पूजा अर्चना कर दिल्ली और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

अनुराग ठाकुर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समेत कई मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कुछ भी बहाना बना ले, लेकिन एक न एक दिन श्री राम के चरणों में आना ही पड़ेगा. कोई कितने भी बहाने बना ले घमंडिया गठबंधन के लोगों ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया था. कभी रामसेतु को काल्पनिक बताते थे. लेकिन एक न एक दिन लोगों को प्रभु श्री राम के चरणों में आना पड़ेगा. इतना ही नहीं इन लोगों के विरोध करने से कुछ नहीं होने वाला है. इन लोगों ने नई संसद भवन का विरोध किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का विरोध किया था. फिर भी जनता ने इनका साथ नहीं दिया. जनता समझदार है कितना भी कुछ कर ले यह घमंडीया गठबंधन के लोग इनका कुछ नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें : कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, लोगों को दी ये नसीहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हो आज वो सुंदरकांड पाठ का ढोंग कर रहे हैं. उनके सभी मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद है. केजरीवाल खुद फंसे हुए हैं, लेकिन अब ये लोग भी राम-राम का सहारा लेने लग गए हैं. पहले ये भी राम को काल्पनिक मानते थे उनके विधायक हिंदू देवी देवता और सनातन धर्म का अपमान करते थे. लेकिन आज ये सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रहे है.

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है. कितने मंदिरों में काम करवाया है. कितने पुजारी को इन्होंने सैलरी दी है. दूसरी तरफ मस्जिद के इमाम को सैलरी दी जा रही है. तमाम सुविधाएं दी जा रही है और मंदिर के पुजारी को कुछ नहीं दिया जा रहा. पिछले 10 सालों में दिल्ली में मंदिरों के लिए आम आदमी पार्टी ने क्या किया है वह भी बताएं. सिर्फ सुंदरकांड पाठ के आयोजन से काम नहीं चलेगा. आपको जमीनी स्तर पर सनातन धर्म के लिए काम करना होगा.

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर किया श्रमदान, स्वच्छता अभियान का किया आगाज

वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता सेवा में हिस्सा लिया. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों ने नई दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में साफ सफाई की. मंदिर में स्वच्छता कार्य करने से पूर्व भाजपा नेताओं ने महर्षी बाल्मीकि की पूजा अर्चना कर दिल्ली और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

अनुराग ठाकुर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समेत कई मुद्दों पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कुछ भी बहाना बना ले, लेकिन एक न एक दिन श्री राम के चरणों में आना ही पड़ेगा. कोई कितने भी बहाने बना ले घमंडिया गठबंधन के लोगों ने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया था. कभी रामसेतु को काल्पनिक बताते थे. लेकिन एक न एक दिन लोगों को प्रभु श्री राम के चरणों में आना पड़ेगा. इतना ही नहीं इन लोगों के विरोध करने से कुछ नहीं होने वाला है. इन लोगों ने नई संसद भवन का विरोध किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का विरोध किया था. फिर भी जनता ने इनका साथ नहीं दिया. जनता समझदार है कितना भी कुछ कर ले यह घमंडीया गठबंधन के लोग इनका कुछ नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें : कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, लोगों को दी ये नसीहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हो आज वो सुंदरकांड पाठ का ढोंग कर रहे हैं. उनके सभी मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद है. केजरीवाल खुद फंसे हुए हैं, लेकिन अब ये लोग भी राम-राम का सहारा लेने लग गए हैं. पहले ये भी राम को काल्पनिक मानते थे उनके विधायक हिंदू देवी देवता और सनातन धर्म का अपमान करते थे. लेकिन आज ये सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रहे है.

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है. कितने मंदिरों में काम करवाया है. कितने पुजारी को इन्होंने सैलरी दी है. दूसरी तरफ मस्जिद के इमाम को सैलरी दी जा रही है. तमाम सुविधाएं दी जा रही है और मंदिर के पुजारी को कुछ नहीं दिया जा रहा. पिछले 10 सालों में दिल्ली में मंदिरों के लिए आम आदमी पार्टी ने क्या किया है वह भी बताएं. सिर्फ सुंदरकांड पाठ के आयोजन से काम नहीं चलेगा. आपको जमीनी स्तर पर सनातन धर्म के लिए काम करना होगा.

ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर किया श्रमदान, स्वच्छता अभियान का किया आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.