ETV Bharat / state

Delhi G20 Summit: यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार - निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा

जी20 समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगी. ऐसे में विदेशी मेहमानों ने निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा घूमने की इच्छा जाहिर की है.

यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार
यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 4:18 PM IST

यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार

नई दिल्ली: ब्रिटेन के मेहमानों ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा घूमने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसके तहत राजधानी में भव्य कार्यक्रम की शुरुआत 8 सितंबर से होगी. ऐसे में विदेशी मेहमान दिल्ली में चर्चित धरोहर का दीदार भी करेंगे. चर्चित धरोहर में लालकिला, हुमायूं का मकबरा, पुराना किला, कुतुब मीनार सहित अन्य धरोहर शामिल है.

हालांकि, विदेशी मेहमान की पहली पसंद हुमायूं का मकबरा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) दिल्ली सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद प्रवीण सिंह ने बताया कि हमें लेटर मिला है. यूके के मेहमान हुमायूं का मकबरा देखना चाहते हैं. ऐसे में हमने हुमायूं टॉम्ब के लिए एक ऑफिसर डिप्यूट कर दिया है, जो विदेशी मेहमान को टॉम्ब घुमाएंगे.

यूके के अलावा अन्य कंट्री से भी लेटर: एएसआई दिल्ली सर्कल के अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि यूके दूतावास के अलावा अन्य दो देशों ने चर्चित धरोहर घूमने की इच्छा जाहिर की है. जिन धरोहर पर विदेशी मेहमान घूमना चाहते हैं वहां पर एक ऑफिसर को लगाया जाएगा. जो घूमने में विदेशी मेहमान की मदद करेगा. प्रवीण से जब यह पूछा गया कि विदेशी मेहमान जब धरोहर के अंदर घूमेंगे तो कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से कोई ऐसा विशेष आदेश नहीं मिला है. न ही कोई शेड्यूल तय किया गया है. आगे कुछ दिशा निर्देश आते हैं तो उसी हिसाब से निर्देशों का पालन होगा.

आम लोगों के लिए खुले रहेंगे एएसआई के मोन्यूमेंट: दिल्ली में जी20 सम्मेलन के तहत 8 सितंबर से 10 सितंबर तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमान के आने का दौर भी शुरू होगा. ऐसे में भारत आए विदेशी मेहमान चर्चित धरोहर जायेंगे तो क्या आम लोगों के धरोहर पर जाने की पाबंदी होगी. यह सवाल दिल्ली घूमने वाले लोगों के मन में जरुर है. हालांकि, यह सच है कि सुरक्षा कारणों के चलते पाबंदी तो रहेगी. लेकिन एएसआई के धरोहर बंद नहीं होंगे.

एएसआई अधिकारी के अनुसार, 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के सभी धरोहर खुले रहेंगे. आम लोग आते हैं तो उन्हें वापस नहीं किया जाएगा. उन्हें एंट्री दी जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि विदेशी मेहमान और आम लोगों की टाइमिंग को एक साथ कैसे मैनेज करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमान आधे से एक घंटे के लिए आयेंगे. इसकी सूचना हमें पहले से होगी. बस जिस जगह विदेशी मेहमान भ्रमण कर रहे होंगे वहां आम लोगों के जाने की पाबंदी होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 Summit: 500 सीसीटीवी कैमरों से पूरे लुटियंस जोन पर NDMC की रहेगी नजर, सिविक गतिविधियों का होगा मुआयना
  2. G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी

यूके के मेहमान करेंगे हुमायूं मकबरे का दीदार

नई दिल्ली: ब्रिटेन के मेहमानों ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित हुमायूं का मकबरा घूमने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसके तहत राजधानी में भव्य कार्यक्रम की शुरुआत 8 सितंबर से होगी. ऐसे में विदेशी मेहमान दिल्ली में चर्चित धरोहर का दीदार भी करेंगे. चर्चित धरोहर में लालकिला, हुमायूं का मकबरा, पुराना किला, कुतुब मीनार सहित अन्य धरोहर शामिल है.

हालांकि, विदेशी मेहमान की पहली पसंद हुमायूं का मकबरा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) दिल्ली सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद प्रवीण सिंह ने बताया कि हमें लेटर मिला है. यूके के मेहमान हुमायूं का मकबरा देखना चाहते हैं. ऐसे में हमने हुमायूं टॉम्ब के लिए एक ऑफिसर डिप्यूट कर दिया है, जो विदेशी मेहमान को टॉम्ब घुमाएंगे.

यूके के अलावा अन्य कंट्री से भी लेटर: एएसआई दिल्ली सर्कल के अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि यूके दूतावास के अलावा अन्य दो देशों ने चर्चित धरोहर घूमने की इच्छा जाहिर की है. जिन धरोहर पर विदेशी मेहमान घूमना चाहते हैं वहां पर एक ऑफिसर को लगाया जाएगा. जो घूमने में विदेशी मेहमान की मदद करेगा. प्रवीण से जब यह पूछा गया कि विदेशी मेहमान जब धरोहर के अंदर घूमेंगे तो कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से कोई ऐसा विशेष आदेश नहीं मिला है. न ही कोई शेड्यूल तय किया गया है. आगे कुछ दिशा निर्देश आते हैं तो उसी हिसाब से निर्देशों का पालन होगा.

आम लोगों के लिए खुले रहेंगे एएसआई के मोन्यूमेंट: दिल्ली में जी20 सम्मेलन के तहत 8 सितंबर से 10 सितंबर तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमान के आने का दौर भी शुरू होगा. ऐसे में भारत आए विदेशी मेहमान चर्चित धरोहर जायेंगे तो क्या आम लोगों के धरोहर पर जाने की पाबंदी होगी. यह सवाल दिल्ली घूमने वाले लोगों के मन में जरुर है. हालांकि, यह सच है कि सुरक्षा कारणों के चलते पाबंदी तो रहेगी. लेकिन एएसआई के धरोहर बंद नहीं होंगे.

एएसआई अधिकारी के अनुसार, 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के सभी धरोहर खुले रहेंगे. आम लोग आते हैं तो उन्हें वापस नहीं किया जाएगा. उन्हें एंट्री दी जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि विदेशी मेहमान और आम लोगों की टाइमिंग को एक साथ कैसे मैनेज करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमान आधे से एक घंटे के लिए आयेंगे. इसकी सूचना हमें पहले से होगी. बस जिस जगह विदेशी मेहमान भ्रमण कर रहे होंगे वहां आम लोगों के जाने की पाबंदी होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 Summit: 500 सीसीटीवी कैमरों से पूरे लुटियंस जोन पर NDMC की रहेगी नजर, सिविक गतिविधियों का होगा मुआयना
  2. G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.