नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में छात्रों के बीच आए दिन मारपीट का मामला सामने आते रहता हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बीट-2 से सामने आया है, जहां पर एक युवक के साथ मारपीट की गई. थाना बीटा-2 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन छात्रों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा हत्या का प्रयास भी किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दिव्यांशु कुमार राय ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27/ 28 मई की रात को वह अपने दोस्त शिवम मिश्रा, सुजल कुमार, तालिब हैदरी व अन्य मित्रों के साथ अल्फा -2 सेक्टर में चाय पी रहे थे, तभी मयंक शर्मा जो जीएनआईटी बीसीए फाइनल इयर का छात्र है, उसके साथ छात्र दीपक शर्मा, कुणाल और 3 अन्य लड़के आए. इन लोगों ने आते ही उनसे कहा कि तुम्हारे साथ बैठे लोगों में तालिब मियां कौन है. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया. जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने हाथ में लिए चाभी, कड़ा से शिवम तथा दिव्यांशु के ऊपर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि दोनों इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में पीड़ित दिव्यांशु के सिर में 14 टांके लगे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं जो मामले की जांच भी कर रही हैं. फिलहाल अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: सहेली संग खूब पी शराब, गाली दी तो सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर की हत्या