ETV Bharat / state

गाजियाबाद के वसुंधरा में सड़क हादसे में पुलिस के दो सिपाहियों की मौत, जांच में जुटे अधिकारी - दिल्ली व यूपी पुलिस

road accident in ghaziabad:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें यूपी और दिल्ली पुलिस के दो सिपाही हादसे का शिकार हो गए और दोनों की हादसे में मौत हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में इंदिरापुम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाही की मौत हो गई. दोनों सिपाही वसुंधरा के एक बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में सिपाही जय ओम शर्मा और उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही जयवीर सिंह राघव बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में तैनात थे. पुलिस के मुताबिक कार में दोनों सिपाही और एक चालक इंदिरापुरम से वसुंधरा के बुद्ध चौक की ओर जा रहे थे. रात करीब साढ़े 12 बजे एलिवेडेट रोड के नीचे कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ पहुंच गई और फिर पलट गई. घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है. पुलिसकर्मियों ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में ले गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक चालक भी घायल है. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रोक, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. दोनों सिपाहियों के परिजनों का हादसे की सूचना दे दी गई है. दोनों सिपाहियों का शव हिंडन मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रात में ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक सिपाही जयवीर सिंह के पिता घनश्याम सिंह का कहना है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत गले नहीं उतर रही. कार में आगे बैठे हुए लोगों को कुछ नहीं हुआ और वह गायब है. हत्या की आशंका हैं.

ये भी पढ़ें : कैदी बना राइटर, जेल में रहते हुए लिख डाली किताब, जानिए शकील की दर्द भरी कहानी

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में इंदिरापुम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाही की मौत हो गई. दोनों सिपाही वसुंधरा के एक बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में सिपाही जय ओम शर्मा और उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही जयवीर सिंह राघव बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में तैनात थे. पुलिस के मुताबिक कार में दोनों सिपाही और एक चालक इंदिरापुरम से वसुंधरा के बुद्ध चौक की ओर जा रहे थे. रात करीब साढ़े 12 बजे एलिवेडेट रोड के नीचे कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ पहुंच गई और फिर पलट गई. घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है. पुलिसकर्मियों ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में ले गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक चालक भी घायल है. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रोक, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. दोनों सिपाहियों के परिजनों का हादसे की सूचना दे दी गई है. दोनों सिपाहियों का शव हिंडन मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रात में ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक सिपाही जयवीर सिंह के पिता घनश्याम सिंह का कहना है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत गले नहीं उतर रही. कार में आगे बैठे हुए लोगों को कुछ नहीं हुआ और वह गायब है. हत्या की आशंका हैं.

ये भी पढ़ें : कैदी बना राइटर, जेल में रहते हुए लिख डाली किताब, जानिए शकील की दर्द भरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.