नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में शुक्रवार सुबह निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं. इस फांसी के लिए मंडोली जेल से दो असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को तिहाड़ जेल में ट्रांसफर किया गया है. अधिकारी इसे रूटीन ट्रांसफर बता रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि फांसी के चलते उन्हें वहां भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी के फंदे पर चारों दोषियों को एक साथ लटकाया जाएगा. निर्भया के दोषियों की फांसी के दिन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा और जय सिंह को खासतौर पर सिर्फ 3 दिन के लिए तिहाड़ जेल फांसी घर में नियुक्त किया गया है. फिलहाल दोनों मंडोली जेल में कार्यरत हैं. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि यह रूटीन ट्रांसफर है.
15 लोगों की टीम रहेगी मौजूद
जेल सूत्रों का कहना है कि निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को होने वाली फांसी के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने छोटे बड़े 15 अधिकारियों की टीम बनाई है. यह टीम फांसी के दौरान फांसी घर में मौजूद रहेंगे.
बॉडी बिल्डिंग करते हैं दीपक शर्मा
तिहाड़ जेल भेजे गए दीपक शर्मा बॉडी बिल्डिंग के लिए चर्चित हैं. वह नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं. उनके साथ असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जय सिंह को भी इस फांसी के लिए खासतौर पर तिहाड़ जेल भेजा जा रहा है.