नई दिल्ली: दिल्ली-नोएडा और फरीदाबाद आने जाने वालों लोगों के लिए आश्रम चौक बहुत अहम है. यहां पर जाम से निजात दिलाने के लिए एक नया आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन बनाया गया था, जिसका उद्घाटन 6 मार्च को किया गया था. हालांकि फ्लाईओवर के एक हिस्से के ऊपर हाईटेंशन बिजली की लाइन आ रही थी, जिस कारण इसका एक रूप अभी तक चालू नहीं हो पाया है. हाईटेंशन लाइनों को यूनीपोल पर शिफ्ट किया जाना था, जो अब बनकर तैयार हो गए हैं और इन पर बिजली के तार भी लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही फ्लाईओवर के अधूरे हिस्से को पूरा करने के लिए भी काम शुरू हो गया है.
इस बारे में उम्मीद की जा रही है कि 15 दिन के अंदर यहां का काम पूरा हो जाएगा, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी. साथ ही यहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और आरआरटीएस का काम भी चल रहा है, इसलिए हाई वोल्टेज लाइन को ऊंचे यूनीपोल पर शिफ्ट किया गया है.
जाम से मिलेगा छुटकारा: पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कम ऊंचाई पर लटक रहे हाइटेंशन तारों को हटाकर हाइड्रो पोल का कनेक्शन, दोनों यूनिपोल के बीच लगे तारों में दे दिया जाएगा और कम ऊंचाई वाले हाईटेंशन तारों को हटा दिया जाएगा. साथ ही यूनिपोल पर लगाए गए तारों से बिजली की आपूर्ति भी शुरू कर दी जाएगी. इससे सराय काले खां की ओर से आने वाला यातायात, आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से होकर गुजरने की बजाए फ्लाईओवर के ऊपर से होकर गुजरेगा और जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा.
अभी भारी वाहनों को अनुमति नहीं: डीएनडी से होकर नोएडा से आश्रम आने के दौरान आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर चढ़ते ही शुरुआत में बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरती है. इसके चलते फ्लाईओवर पर अभी केवल हल्के वाहनों के गुजरने की ही अनुमति है. वहीं ढाई मीटर से अधिक ऊंचाई वाले वाहनों को फ्लाईओवर पर जाने की अनुमति नहीं है. पीडब्ल्यूडी द्वारा हाईटेंशन लाइन हटाने के बाद ही, फ्लाईओवर को बड़े वाहनों के लिए खोला जाएगा. वहीं हाइटेंशन लाइन का कार्य पूरा होने के बाद फ्लाईओवर से सराय काले खां की ओर से आने वाले हिस्से को जोड़ने का काम भी पूरा किया जाएगा.
इनको होगा फायदा: आईटीओ, पूर्वी दिल्ली और सराय कालेखां की ओर से आकर आश्रम, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस और ओखला की ओर जाने वाले लोग फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकेंगे. वहीं डीएनडी से होते हुए नोएडा से आकर लाजपत नगर, नेहरू प्लेस और ओखला जाने वाले लोग फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकेंगे, जिससे फ्लाईओवर के नीचे जाम से मुक्ति मिलेगी. फ्लाईओवर के नीचे भारी वाहनों का दबाव कम होने पर स्थानीय लोगों को आने-जाने में सुविधा हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-DTC Bus Issue: महिलाओं के आरोप - सीएम की कार्रवाई के बाद भी महिला यात्रियों को देख कर ड्राइवर नहीं रोकते बस
आश्रम फ्लाईओवर एक नजर में-
- 6 मार्च को हुआ था फ्लाईओवर का उद्घाटन.
- यूनिपोल के बीच लगे तारों में कनेक्शन देकर कम ऊंचाई वाले हाइटेंशन तार हटाए जाएंगे.
- हाइटेंशन लाइन का काम न पूरा होने के चलते फ्लाईओवर का एक हिस्सा पूरी तरह से बंद है.
- यहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और आरआरटीएस का काम भी चल रहा है.
यह भी पढ़ें-शाहदराः कस्तूरबा नगर में डीडीए ने तोड़ा घर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक