नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में दो लोगों ने ओमेक्स बिल्डर के चेयरमैन सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इनका आरोप है कि दुकान देने के नाम पर बिल्डर ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी कर ली है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुंदर नामक व्यक्ति सुंदर ने थाना बीटा-2 में बुधवार की शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ओमेक्स लिमिटेड के चेयरमैन रोहतास गोयल, निदेशक मोहित गोयल, जतिन गोयल, विनीत गोयल, गुरनाम सिंह, निशांत जैन आदि ने एनआरआई सिटी सेंटर स्थित एनआरआई सिटी सेक्टर ओमेगा -2 में एक दुकान उन्हें आवंटित किया था. इसके एवज में उन्होंने उन्हें लगभग 12 लाख 72 हजार रुपया दिया. उनका आरोप है कि पैसा लेने के बाद भी बिल्डर ने उन्हें उनकी दुकान नहीं दी. बाद में जांच करने पर पता चला कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा उस दुकान के नक्शे के स्वीकृत नहीं हुई है, जिसे उन्हें बिल्डर ने दिया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजर और पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी कामुकदमा
वहीं, दूसरा मामला मांगेराम नामक व्यक्ति ने दर्ज करवाया है. उनका भी आरोप है कि ओमेक्स लिमिटेड के चेयरमैन रोहतास गोयल व आठ अन्य ने धोखाधड़ी कर उनसे 18 लाख रुपए ले लिया. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने ओमेक्स कनॉट प्लेस में उन्हें एक दुकान आवंटित किया था. उसके एवज में पूरी रकम देने के बावजूद भी दुकान पर कब्जा नहीं मिला. बाद में पता चला कि जो दुकान उन्हें आवंटित की गई थी, उसका नक्शा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पास नहीं है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
अलग-अलग तरीके से 2 लोगों के साथ हुई ठगी
ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थानों में 2 लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी करने वालों ने ठगी की है. जिसमें पहला मामला मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से ठगी का है. वहीं, दूसरा मामला साइबर ठगी का है, जहां बिसरख में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगो ने एक लाख रूपए निकाल लिया है. गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि दोनों ही मामलों में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. संबंधित थाने की पुलिस सभी संसाधनों का प्रयोग कर मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को सामने लाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार