ETV Bharat / state

नोएडा में अलग-अलग जगह दो महिला की मौत, एक ने पारिवारिक कलह में दी जान, दूसरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Two cases of female death in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है. एक मामला थाना फेस टू क्षेत्र का है, जहां 35 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर सुसाइड कर लिया. वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 113 का है, जहां 42 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई. इसमें थाना फेस टू क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई. दोनों मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए मामले की जांच में जुटी है.

नोएडा के नया गांव स्थित रवि एंक्लेव में अपनी नौ साल की बेटी के साथ रह रही महिला ने पंखे से फंदा लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली. उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपनी बेटी को जेठ और जेठानी के घर कुलेसरा भेज दिया था. फेज दो पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. मकान मालिक किराया लेने कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. मकान मालिक ने कई बार दरवाजा खटखटाया इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें :नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटकी महिला को नीचे उतरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि महिला की पहचान 35 वर्षीय संजू पत्नी हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. मूल रूप से मऊ निवासी संजू का अपने पति से विवाद चल रहा था. इसी कारण से वह बेटी के साथ अलग किराये का कमरा लेकर रह रही थी. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है. इस मामले में महिला के पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित थाने में तहरीर नहीं दी गई है.

गोल्फ सिटी सोसाइटी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौतः वहीं, नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी निवासी एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत का कारण जानने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. सोसाइटी में सुमन कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह अपनी 42 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी को गंभीर स्थिति में कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे. परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों में मीना कुमारी को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल से जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उसके मायके वालों को सूचना दे दी गई है. मीना कुमारी के भाई अमेरिका में रहते हैं. इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में पुलिस की लुटेरे से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई. इसमें थाना फेस टू क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई. दोनों मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए मामले की जांच में जुटी है.

नोएडा के नया गांव स्थित रवि एंक्लेव में अपनी नौ साल की बेटी के साथ रह रही महिला ने पंखे से फंदा लगाकर बुधवार को आत्महत्या कर ली. उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या करने से पहले महिला ने अपनी बेटी को जेठ और जेठानी के घर कुलेसरा भेज दिया था. फेज दो पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. मकान मालिक किराया लेने कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. मकान मालिक ने कई बार दरवाजा खटखटाया इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें :नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर लटकी महिला को नीचे उतरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि महिला की पहचान 35 वर्षीय संजू पत्नी हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. मूल रूप से मऊ निवासी संजू का अपने पति से विवाद चल रहा था. इसी कारण से वह बेटी के साथ अलग किराये का कमरा लेकर रह रही थी. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है. इस मामले में महिला के पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित थाने में तहरीर नहीं दी गई है.

गोल्फ सिटी सोसाइटी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौतः वहीं, नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी निवासी एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत का कारण जानने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. सोसाइटी में सुमन कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह अपनी 42 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी को गंभीर स्थिति में कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे. परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों में मीना कुमारी को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल से जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उसके मायके वालों को सूचना दे दी गई है. मीना कुमारी के भाई अमेरिका में रहते हैं. इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में पुलिस की लुटेरे से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.