नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दो नाबालिग सगी बहनों से रेप करने के मामले में दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के संबंध में लड़कियों के दादा की तरफ से थाने में मुकदमा दर्ज करा गया था. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को बॉटनिकल गार्डन के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है. दोनों लड़कियों का डॉक्टरी परीक्षण और बयान के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने धारा 363/366/328/504/385/376(3) आईपीसी 3/4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दुष्कर्म के आरोपी दो वांछित आरोपी समीर और आमिर कुरैशी को बोटेनिकल गार्डन बस स्टैन्ड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपी बुलन्दशहर के रहने वाले हैं और 4 नवम्बर 2022 से वांछित चल रहे थे.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त समीर ने इंस्टाग्राम के जरिये 17 वर्षीय लड़की से दोस्ती की. वहीं उसके भाई आमिर कुरैशी ने 13 वर्षीय लड़की से दोस्ती की. दोस्ती हो जाने के बाद दोनों ने लड़कियों को बुलन्दशहर बुलाया,जहां उन्होंने लड़कियों का रेप किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप