नई दिल्ली: राजधानी के हौज काजी इलाके में स्थित धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है. मौके से मिली सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
घटना को लेकर अभी भी लाल कुआं इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी.
इस दौरान पुलिस ने वहां से मिली सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को भी खंगाला. वीडियो के जरिये कुछ लोगों की पहचान हुई. जिसके बाद दो आरोपियों को हौज काजी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कई अन्य आरोपियों की तलाश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ मामले में कुछ अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों ने भी अपने कुछ साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है .
छावनी में तब्दील हौज काजी इलाका
हौज काजी के लाल कुआं इलाके को फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसे ध्यान में रखते हुए लोकल पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व बल को भी सुरक्षा में लगाया गया है. पुलिस दोनों समुदाय के लोगों के बीच समझौता कराने में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.