ETV Bharat / state

Delhi Govt Vs LG: लेटर लिखकर आतिशी बोलीं- LG न मिलने का समय दे रहे और न बिजली सब्सिडी की फाइल क्लियर कर रहे - दिल्ली में आपातकालीन स्थिति

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार जारी है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने LG पर समय नहीं देने और बिजली सब्सिडी की फाइल को रोक कर रखने का आरोप लगाया. इस संबंध में उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है.

आतिशी
आतिशी
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने उनसे मिलने के लिए महज 5 मिनट का समय मांगा. मंत्री होने के नाते एलजी मुझे मिलने के लिए 5 मिनट का समय तो दे ही सकते हैं, लेकिन उनके पास मिलने के लिए 5 मिनट भी नहीं है. आतिशी ने इस संबंध में एलजी को एक पत्र भी लिखा है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज पूरे दिन मैंने बार-बार आपके कार्यालय से एक जरूरी मामले पर आपसे मिलने के लिए समय मांगा और आपके मूल्यवान समय में से केवल पांच मिनट मांगा था. मुझे उम्मीद थी कि आप मुझे समय देंगे. दोपहर 3.00 बजे के बाद मेरे कार्यालय को सूचित किया गया कि आप आज उपलब्ध नहीं हैं. शाम 5.45 बजे, मैंने फिर से समय मांगा, लेकिन मेरे कार्यालय को सूचित किया गया कि मामला आपके सामने रखा गया है और मुझे बाद में सूचित किया जाएगा. यह बेहद दुख की बात है कि चुनी हुई सरकार के एक मंत्री को उपराज्यपाल से समय नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Asad Encounter : एनकाउंटर से पहले की क्या है प्रकिया, जानें सुप्रीम कोर्ट की क्या है गाइडलाइंस

दिल्ली में आपातकालीन स्थितिः मंत्री ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली के एनसीटी में एक आपातकालीन स्थिति है. लाखों उपभोक्ताओं को उनकी बिजली सब्सिडी नहीं मिल सकती है, क्योंकि इस मुद्दे पर कैबिनेट के फैसले वाली फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय से वापस नहीं मिली है. जैसा सरकार को अंदेशा था कि भाजपा दिल्ली के लाखों घरों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी को बंद करने की कोशिश की जा रही है और अब लग रहा है कि वास्तव में यही होने वाला है.

एलजी बिजली सब्सिडी वाली फाइल क्लियर करेः आतिशी ने कहा कि भले ही एलजी के पास मिलने के लिए समय न हो, लेकिन वह बिजली सब्सिडी से जुड़ी फाइल को तुरंत क्लियर करे. ताकि दिल्ली के एनसीटी में लाखों परिवारों को परेशानी न हो.

यह भी पढ़ेंः एनसीईआरटी ने 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख हटाया

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने उनसे मिलने के लिए महज 5 मिनट का समय मांगा. मंत्री होने के नाते एलजी मुझे मिलने के लिए 5 मिनट का समय तो दे ही सकते हैं, लेकिन उनके पास मिलने के लिए 5 मिनट भी नहीं है. आतिशी ने इस संबंध में एलजी को एक पत्र भी लिखा है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज पूरे दिन मैंने बार-बार आपके कार्यालय से एक जरूरी मामले पर आपसे मिलने के लिए समय मांगा और आपके मूल्यवान समय में से केवल पांच मिनट मांगा था. मुझे उम्मीद थी कि आप मुझे समय देंगे. दोपहर 3.00 बजे के बाद मेरे कार्यालय को सूचित किया गया कि आप आज उपलब्ध नहीं हैं. शाम 5.45 बजे, मैंने फिर से समय मांगा, लेकिन मेरे कार्यालय को सूचित किया गया कि मामला आपके सामने रखा गया है और मुझे बाद में सूचित किया जाएगा. यह बेहद दुख की बात है कि चुनी हुई सरकार के एक मंत्री को उपराज्यपाल से समय नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Asad Encounter : एनकाउंटर से पहले की क्या है प्रकिया, जानें सुप्रीम कोर्ट की क्या है गाइडलाइंस

दिल्ली में आपातकालीन स्थितिः मंत्री ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली के एनसीटी में एक आपातकालीन स्थिति है. लाखों उपभोक्ताओं को उनकी बिजली सब्सिडी नहीं मिल सकती है, क्योंकि इस मुद्दे पर कैबिनेट के फैसले वाली फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय से वापस नहीं मिली है. जैसा सरकार को अंदेशा था कि भाजपा दिल्ली के लाखों घरों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी को बंद करने की कोशिश की जा रही है और अब लग रहा है कि वास्तव में यही होने वाला है.

एलजी बिजली सब्सिडी वाली फाइल क्लियर करेः आतिशी ने कहा कि भले ही एलजी के पास मिलने के लिए समय न हो, लेकिन वह बिजली सब्सिडी से जुड़ी फाइल को तुरंत क्लियर करे. ताकि दिल्ली के एनसीटी में लाखों परिवारों को परेशानी न हो.

यह भी पढ़ेंः एनसीईआरटी ने 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.