नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने उनसे मिलने के लिए महज 5 मिनट का समय मांगा. मंत्री होने के नाते एलजी मुझे मिलने के लिए 5 मिनट का समय तो दे ही सकते हैं, लेकिन उनके पास मिलने के लिए 5 मिनट भी नहीं है. आतिशी ने इस संबंध में एलजी को एक पत्र भी लिखा है.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज पूरे दिन मैंने बार-बार आपके कार्यालय से एक जरूरी मामले पर आपसे मिलने के लिए समय मांगा और आपके मूल्यवान समय में से केवल पांच मिनट मांगा था. मुझे उम्मीद थी कि आप मुझे समय देंगे. दोपहर 3.00 बजे के बाद मेरे कार्यालय को सूचित किया गया कि आप आज उपलब्ध नहीं हैं. शाम 5.45 बजे, मैंने फिर से समय मांगा, लेकिन मेरे कार्यालय को सूचित किया गया कि मामला आपके सामने रखा गया है और मुझे बाद में सूचित किया जाएगा. यह बेहद दुख की बात है कि चुनी हुई सरकार के एक मंत्री को उपराज्यपाल से समय नहीं मिल रहा है.
दिल्ली में आपातकालीन स्थितिः मंत्री ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली के एनसीटी में एक आपातकालीन स्थिति है. लाखों उपभोक्ताओं को उनकी बिजली सब्सिडी नहीं मिल सकती है, क्योंकि इस मुद्दे पर कैबिनेट के फैसले वाली फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय से वापस नहीं मिली है. जैसा सरकार को अंदेशा था कि भाजपा दिल्ली के लाखों घरों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी को बंद करने की कोशिश की जा रही है और अब लग रहा है कि वास्तव में यही होने वाला है.
एलजी बिजली सब्सिडी वाली फाइल क्लियर करेः आतिशी ने कहा कि भले ही एलजी के पास मिलने के लिए समय न हो, लेकिन वह बिजली सब्सिडी से जुड़ी फाइल को तुरंत क्लियर करे. ताकि दिल्ली के एनसीटी में लाखों परिवारों को परेशानी न हो.