ETV Bharat / state

दिल्ली: अब बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ सफर, यात्रियों ने कहा- अब है सहूलियत

दिल्ली की बसों में सोमवार से 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ सफर शुरू हुआ है. इससे पहले बस में 20 से 22 यात्री सफर कर रहे थे, लेकिन अब सभी सीटों पर करीब 50 यात्री बैठकर सफर कर पा रहे हैं. ऐसे में यात्रियों का कहना है कि अब कुछ सहूलियत मिली है.

delhi bus transport, डीटीसी और क्लस्टर बस, Delhi News
दिल्ली की बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू हुआ सफर
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: डीटीसी और क्लस्टर बसों में सोमवार से लोग सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले यात्रियों को बसों में एक सीट छोड़कर बैठकर यात्रा करने की अनुमति थी. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से लोगों को दी गई इस रियायत से काफी सहूलियत मिल रही है, क्योंकि लोगों को बस स्टॉप पर बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था.

बस यात्री साधु राम ने कहा कि बस स्टॉप पर बस के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कुछ सहूलियत मिली है. हालांकि, अभी भी बहुत कम बस स्टॉप पर रुक रही है. बसों में यात्रा के लिए दी गई रियायतों के बाद यात्रियों में खुशी भी है.

पढ़ें: फिर से ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन' यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

इसको लेकर यात्री सुमित ने कहा कि बस स्टॉप पर बस नहीं रुकने के चलते काफी यात्री बस स्टॉप पर इकट्ठा हो जाते थे. बस रुकती भी थी तो जितने सवारियां बस से उतरती थी, केवल उतनी ही सवारियों कोबस में चढ़ने की अनुमति होती थी. बाकी सवारियां बस स्टॉप पर खड़ी रह जाती थी.

दिल्ली की बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू हुआ सफर

पढ़ें: आज से 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चली मेट्रो, यात्री खड़े होकर नहीं कर सकेंगे यात्रा

बता दें कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार की ओर से यह प्रस्ताव दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को दिया गया था, जिसे डीडीए ने स्वीकार कर लिया. सभी बसों में पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, अभी भी बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इससे पहले बस में 20 से 22 यात्री सफर कर रहे थे, लेकिन अब सभी सीटों पर करीब 50 यात्री बैठकर सफर कर पा रहे हैं.

नई दिल्ली: डीटीसी और क्लस्टर बसों में सोमवार से लोग सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले यात्रियों को बसों में एक सीट छोड़कर बैठकर यात्रा करने की अनुमति थी. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से लोगों को दी गई इस रियायत से काफी सहूलियत मिल रही है, क्योंकि लोगों को बस स्टॉप पर बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था.

बस यात्री साधु राम ने कहा कि बस स्टॉप पर बस के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कुछ सहूलियत मिली है. हालांकि, अभी भी बहुत कम बस स्टॉप पर रुक रही है. बसों में यात्रा के लिए दी गई रियायतों के बाद यात्रियों में खुशी भी है.

पढ़ें: फिर से ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन' यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

इसको लेकर यात्री सुमित ने कहा कि बस स्टॉप पर बस नहीं रुकने के चलते काफी यात्री बस स्टॉप पर इकट्ठा हो जाते थे. बस रुकती भी थी तो जितने सवारियां बस से उतरती थी, केवल उतनी ही सवारियों कोबस में चढ़ने की अनुमति होती थी. बाकी सवारियां बस स्टॉप पर खड़ी रह जाती थी.

दिल्ली की बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू हुआ सफर

पढ़ें: आज से 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चली मेट्रो, यात्री खड़े होकर नहीं कर सकेंगे यात्रा

बता दें कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार की ओर से यह प्रस्ताव दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को दिया गया था, जिसे डीडीए ने स्वीकार कर लिया. सभी बसों में पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, अभी भी बसों में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इससे पहले बस में 20 से 22 यात्री सफर कर रहे थे, लेकिन अब सभी सीटों पर करीब 50 यात्री बैठकर सफर कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.