ETV Bharat / state

एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें, ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर यात्री

Trains Delayed: उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं काफी बाधित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी दी.

एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें
एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 4:15 PM IST

एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण नियमित ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें एक दिन की देरी से चल रही है. ऐसे में ट्रेनों के समय से संचालन न हो पाने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है. ठंड के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम रेलवे द्वारा नहीं किया गया है.

यात्री राकेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से हावड़ा दूरंतो 16 जनवरी को दोपहर 12:40 बजे जाना था. वह पंजाब से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. उनका कहना है कि थोड़ा-थोड़ा करके ट्रेन को विलंब किया गया. यह ट्रेन 16 जनवरी की बजाय करीब 25 घंटे बाद 17 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होने के लिए प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगाई गई. उनका कहना है कि उन्होंने एसी कोच में टिकट बुक किया हुआ था. समय से ट्रेन का संचालन नहीं हुआ जिससे उन्हें प्लेटफार्म पर ही कड़ी ठंड में रात गुजारनी पड़ी.

एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें, ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर यात्री
एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें, ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर यात्री

उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन टिकट होने के बावजूद रेलवे की ओर से कोई व्यवस्था नहीं मिली. वहीं, एक अन्य यात्री यश ने कहा कि उन्हें अपने पिता को दिखाने के लिए हावड़ा जाना था. आज की अपॉइंटमेंट थी, लेकिन ट्रेन एक दिन लेट हो गई. इससे उन्हें अब दोबारा अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा. यात्री आकाश दत्त ने बताया कि पुणे आसनसोल उन्हें जाना था. 16 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन ट्रेन लेट थी. वह इंतजार करते रहे. देर रात तक ट्रेन नहीं आई. ऐसे में उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी. 16 जनवरी की वजह 17 जनवरी की दोपहर ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी.

नई दिल्ली से पांच ट्रेन एक दिन बाद चलाई गई: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से जयनगर को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 16 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलनी थी. इन ट्रेनों के लेट होने के कारण एक दिन बाद 17 जनवरी को संचालन किया गया. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर रात गुजारनी पड़ी.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी ट्रेन को कैंसिल कर दिया जाता है तो और समस्या बढ़ जाती है. फिर यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए और ज्यादा परेशान होना पड़ता है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिससे ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देता है और ट्रेन का संचालन प्रभावित हो रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया. यह ट्रेन विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन का एक ट्रिप रद्द करने से संचालन समय से हो सकेगा.

एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण नियमित ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें एक दिन की देरी से चल रही है. ऐसे में ट्रेनों के समय से संचालन न हो पाने के कारण यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है. ठंड के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम रेलवे द्वारा नहीं किया गया है.

यात्री राकेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से हावड़ा दूरंतो 16 जनवरी को दोपहर 12:40 बजे जाना था. वह पंजाब से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. उनका कहना है कि थोड़ा-थोड़ा करके ट्रेन को विलंब किया गया. यह ट्रेन 16 जनवरी की बजाय करीब 25 घंटे बाद 17 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होने के लिए प्लेटफार्म नंबर पांच पर लगाई गई. उनका कहना है कि उन्होंने एसी कोच में टिकट बुक किया हुआ था. समय से ट्रेन का संचालन नहीं हुआ जिससे उन्हें प्लेटफार्म पर ही कड़ी ठंड में रात गुजारनी पड़ी.

एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें, ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर यात्री
एक दिन की देरी से चल रही ट्रेनें, ठंड में रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर यात्री

उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन टिकट होने के बावजूद रेलवे की ओर से कोई व्यवस्था नहीं मिली. वहीं, एक अन्य यात्री यश ने कहा कि उन्हें अपने पिता को दिखाने के लिए हावड़ा जाना था. आज की अपॉइंटमेंट थी, लेकिन ट्रेन एक दिन लेट हो गई. इससे उन्हें अब दोबारा अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा. यात्री आकाश दत्त ने बताया कि पुणे आसनसोल उन्हें जाना था. 16 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन ट्रेन लेट थी. वह इंतजार करते रहे. देर रात तक ट्रेन नहीं आई. ऐसे में उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी. 16 जनवरी की वजह 17 जनवरी की दोपहर ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी.

नई दिल्ली से पांच ट्रेन एक दिन बाद चलाई गई: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से जयनगर को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 16 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलनी थी. इन ट्रेनों के लेट होने के कारण एक दिन बाद 17 जनवरी को संचालन किया गया. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर रात गुजारनी पड़ी.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी ट्रेन को कैंसिल कर दिया जाता है तो और समस्या बढ़ जाती है. फिर यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए और ज्यादा परेशान होना पड़ता है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिससे ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल नहीं दिखाई देता है और ट्रेन का संचालन प्रभावित हो रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया. यह ट्रेन विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन का एक ट्रिप रद्द करने से संचालन समय से हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.