नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कोहरे की आवाजाही ने विमान और ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है. धूंध की वजह से ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से रही है. इस वजह से मुसाफिरों को भी परेशान होना पड़ा. बुधवार को दिल्ली की ओर आने वाली 18 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं.
उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें 1 से 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही है. इनमें डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 6 घंटे, पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस ढाई घंटे, सहरसा- नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे, रीवा- आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5:15 घंटे, अंबेडकर- नगर कटरा एक्सप्रेस 2:15 घंटे, चेन्नई- नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 6:30 घंटे, जम्मू तवी अजमेर एक्सप्रेस 6 घंटे, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2:15 घंटे, फिरोजपुर एक्सप्रेस 4 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस सवा 1 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा अन्य कई ट्रेन है जो एक घंटे से काम की देरी से चल रही हैं.
बता दें कि कोहरे के कारण मंगलवार को सबसे अधिक प्रभाव उड़ानों पर देखने को मिला. दिल्ली आने वाली करीब 100 उड़ान देरी से संचालित हुई. घरेलू ही नहीं अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी इसका असर दिखा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोहरे के कहर से अभी उबर नहीं पाया रेलवे, आज 16 ट्रेनें चल रही लेट