ETV Bharat / state

दिल्ली में उर्स-ए-मुबारक के कारण अगले दो दिनों तक बदला रहेगा रूट, यहां देखें

अजमेर शरीफ में सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स-ए-मुबारक के मद्देनजर निकलने वाली जुलूस को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को भारी यातायात बाधित रहने को लेकर चेतावानी जारी की है. वहीं इससे बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने को कहा है. (Traffic will be affected for next two days due to Urs-e-Mubarak)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अजमेर शरीफ में सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स-ए-मुबारक के मद्देनजर निकलने वाली जुलूस को देखते हुए दिल्लीवासियों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा है. तीन दिवसीय यह समारोह रविवार को शुरू हुआ है, जिससे मध्य और दक्षिणी हिस्सों में घंटों तक जाम लगा रहा. (Traffic will be affected for next two days due to Urs-e-Mubarak)

एक यात्री अंकित कुमार ने बताया कि हयात रेजेंसी से एम्स की तरफ जाने के लिए लंबा जाम लगा था. हालांकि, मैंने अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग किया. एक अन्य यात्री विशेष सिंह ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर भैरों मार्ग के पास भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया गया था. यह टनल हर रविवार को बंद कर दिया जाता है. कार्यालयों के खुलने के कारण ट्रैफिक सोमवार और मंगलवार को भी ऐसे ही बाधित रहनेवाला है.

पुलिस ने बताया कि इन दो दिनों में जामा मस्जिद चौक, मटिया महल-चिटली कबर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आईटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदर नगर, ओबेरॉय होटल और दरगाह हजरत निजामुद्दीन में ट्रैफिक काफी बाधित रहनेवाला है. जुलूस की वजह से रविवार को दोपहर एक बजे से ही मध्य दिल्ली के कई जगहों पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया था. मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, डब्ल्यू प्वाइंट, रिंग रोड, भैरों मार्ग जंक्शन, मथुरा रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड जंक्शन, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड जंक्शन और नीला गुबंद की ओर जानेवाली मथुरा रोड पर भी डायवर्जन देखने को मिला. यहां भी प्रतिबंध लगाए गए थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार का आदेश

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए मार्केट, अरविंदो मार्ग, हौज खास-आईआईटी से कुतुब मीनार तक सोमवार को ऐसे ही प्रतिबंध लागू रहेंगे. वहीं मंगलवार को अनुव्रत मार्ग, अंधेरिया मोर क्रॉसिंग, एमजी मार्ग से लेकर आया नगर बॉर्डर तक यातायात पर प्रतिबंध लागू रहेगा. पुलिस ने बताया कि सोमवार को जुलूस लोधी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए, ग्रीन पार्क, हौज खास-आईआईटी गेट, अधचीनी गांव, दरगाह माई साहिबा के साथ-साथ दरगाह कुतुबुद्दीन रहमतुल्लाह के कई पड़ाव पर 2 घंटे के विश्राम के साथ निकाला जाएगा. मंगलवार को जुलूस मीना बाजार से होते हुए किला मस्जिद में दो घंटे रुकेगा और अंधेरिया मोड़ और गुरुग्राम के एमजी रोड से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगा.

(ईनपुटः पीटीआई)

ये भी पढ़ेंः सर्दी में Kashmiri Noon Chai की डिमांड बढ़ी, जाने क्या है इसकी रेसिपी

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अजमेर शरीफ में सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स-ए-मुबारक के मद्देनजर निकलने वाली जुलूस को देखते हुए दिल्लीवासियों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने को कहा है. तीन दिवसीय यह समारोह रविवार को शुरू हुआ है, जिससे मध्य और दक्षिणी हिस्सों में घंटों तक जाम लगा रहा. (Traffic will be affected for next two days due to Urs-e-Mubarak)

एक यात्री अंकित कुमार ने बताया कि हयात रेजेंसी से एम्स की तरफ जाने के लिए लंबा जाम लगा था. हालांकि, मैंने अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग किया. एक अन्य यात्री विशेष सिंह ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर भैरों मार्ग के पास भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रगति मैदान टनल को बंद कर दिया गया था. यह टनल हर रविवार को बंद कर दिया जाता है. कार्यालयों के खुलने के कारण ट्रैफिक सोमवार और मंगलवार को भी ऐसे ही बाधित रहनेवाला है.

पुलिस ने बताया कि इन दो दिनों में जामा मस्जिद चौक, मटिया महल-चिटली कबर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आईटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदर नगर, ओबेरॉय होटल और दरगाह हजरत निजामुद्दीन में ट्रैफिक काफी बाधित रहनेवाला है. जुलूस की वजह से रविवार को दोपहर एक बजे से ही मध्य दिल्ली के कई जगहों पर यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया था. मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, डब्ल्यू प्वाइंट, रिंग रोड, भैरों मार्ग जंक्शन, मथुरा रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड जंक्शन, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड जंक्शन और नीला गुबंद की ओर जानेवाली मथुरा रोड पर भी डायवर्जन देखने को मिला. यहां भी प्रतिबंध लगाए गए थे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार का आदेश

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए मार्केट, अरविंदो मार्ग, हौज खास-आईआईटी से कुतुब मीनार तक सोमवार को ऐसे ही प्रतिबंध लागू रहेंगे. वहीं मंगलवार को अनुव्रत मार्ग, अंधेरिया मोर क्रॉसिंग, एमजी मार्ग से लेकर आया नगर बॉर्डर तक यातायात पर प्रतिबंध लागू रहेगा. पुलिस ने बताया कि सोमवार को जुलूस लोधी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए, ग्रीन पार्क, हौज खास-आईआईटी गेट, अधचीनी गांव, दरगाह माई साहिबा के साथ-साथ दरगाह कुतुबुद्दीन रहमतुल्लाह के कई पड़ाव पर 2 घंटे के विश्राम के साथ निकाला जाएगा. मंगलवार को जुलूस मीना बाजार से होते हुए किला मस्जिद में दो घंटे रुकेगा और अंधेरिया मोड़ और गुरुग्राम के एमजी रोड से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगा.

(ईनपुटः पीटीआई)

ये भी पढ़ेंः सर्दी में Kashmiri Noon Chai की डिमांड बढ़ी, जाने क्या है इसकी रेसिपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.