ETV Bharat / state

Top 10 news 5 PM: दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव - Top 10 news 5 PM

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:01 PM IST

  • दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव

राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती की कार से घसीटे जाने से मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय सक्सेना और दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके आवास के बाहर सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, सुल्तानपुरी थाने पर भी सैकड़ों नागरिकों ने विरोध जताया. (Protest outside LG office regarding Kanjhawala accident)

  • दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, पांचों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर

फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने बलेनो गाड़ी की जांच के दौरान युवती के खून का नमूना नहीं पाया है. वहीं दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. (FSL did not find blood stains in car in Kanjhawala case)

  • कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

दिल्ली में सड़क पर युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने (dragging a girl in Delhi) के मामले में शामिल सभी 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये सभी अलग-अलग पेशे से हैं. इनमें एक युवक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता है. ये एक करीबी की कार लेकर नए साल का जश्न मनाने निकले थे. इसी दौरान एक स्कूटी चालक लड़की को कार से टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए 13 किलोमीटर दूर कंझावला तक ले गए.

  • कंझावला मामले के चश्मदीद ने कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- कई बार फोन करने पर भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस

कंझावला हादसे के सीसीटीवी फुटेज के बाद अब उसका एक चश्मदीद (Kanjhawala incident Eye witness) सामने आया है. चश्मदीद का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची. (questions on working style of police)

  • मोदी सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नोटबंदी की प्रक्रिया में त्रुटि नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के 2016 के 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया. न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल थे. जस्टिस नागरत्ना ने अपना फैसला अलग से सुनाया. बहुमत का फैसला सुनाते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया को सिर्फ इसलिए गलत नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि प्रस्ताव केंद्र सरकार की ओर से आया था.

  • कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में युवती को कार से घसीटे जाने और कंझावला में उसका शव मिलने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त (Arvind Kejriwal expressed grief) किया है. वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी एलजी और डीसीपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने इस मामले में भाजपा पर भी गंभीर आरोपी लगाए हैं.

  • Rajouri Terrorist Attack : उपराज्यपाल समेत इन राजनेताओं ने की निन्दा

जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार की शाम और सोमवार को एक ही जगह पर हुए एक के बाद एक धमाकों में अब तक पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. इस हादसे की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई नेता-राजनेताओं ने निन्दा की है. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. स्थानीय लोगों ने भी इस हमले का विरोध किया है.

  • RT PCR Test report अपलोड करने के लिए Air Suvidha पोर्टल हुआ लाइव

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी किए थे. दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत के यादृच्छिक (Random) परीक्षण की प्रथा अब भी जारी रहेगी . Corona virus in india . corona in china . Coronavirus India . coronavirus news . air suvidha portal live now .

  • कांग्रेस बोली - नोटबंदी को सही कहना भ्रामक और गलत

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने नोटबंदी की कानूनी प्रक्रिया को पूरी तरह से सही कहा है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला चार-एक के बहुमत से आया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले से असहमति जताई है. कांग्रेस ने कहा कि यह कहना कि नोटबंदी का फैसला सही था, पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.

  • Telegram का प्रोफाइल पिक्चर और कई सुविधाओं के साथ नया अपडेट लॉन्च

Telegram संदेशों में किसी भी टेस्ट को छिपाने के लिए स्पॉइलर स्वरूपण का समर्थन करता है, लेकिन अब Hidden Media के साथ उपयोगकर्ता फोटो को धुंधला करने वाली झिलमिलाती परत के साथ फोटो-वीडियो को कवर कर सकते हैं. Telegram latest update Telegram new feature . zero storage usage . profile picture for contacts . Drawing and text tools

  • दिल्ली कंझावला केसः LG आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन, लोगों ने किया सुल्तानपुरी थाने का घेराव

राजधानी दिल्ली में सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में एक युवती की कार से घसीटे जाने से मौत के बाद आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय सक्सेना और दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनके आवास के बाहर सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, सुल्तानपुरी थाने पर भी सैकड़ों नागरिकों ने विरोध जताया. (Protest outside LG office regarding Kanjhawala accident)

  • दिल्ली कंझावला केसः FSL को कार में नहीं मिले खून के धब्बे, पांचों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर

फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने बलेनो गाड़ी की जांच के दौरान युवती के खून का नमूना नहीं पाया है. वहीं दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. (FSL did not find blood stains in car in Kanjhawala case)

  • कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

दिल्ली में सड़क पर युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने (dragging a girl in Delhi) के मामले में शामिल सभी 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये सभी अलग-अलग पेशे से हैं. इनमें एक युवक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यकर्ता है. ये एक करीबी की कार लेकर नए साल का जश्न मनाने निकले थे. इसी दौरान एक स्कूटी चालक लड़की को कार से टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए 13 किलोमीटर दूर कंझावला तक ले गए.

  • कंझावला मामले के चश्मदीद ने कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- कई बार फोन करने पर भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस

कंझावला हादसे के सीसीटीवी फुटेज के बाद अब उसका एक चश्मदीद (Kanjhawala incident Eye witness) सामने आया है. चश्मदीद का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन करने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची. (questions on working style of police)

  • मोदी सरकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नोटबंदी की प्रक्रिया में त्रुटि नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के 2016 के 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया. न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल थे. जस्टिस नागरत्ना ने अपना फैसला अलग से सुनाया. बहुमत का फैसला सुनाते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया को सिर्फ इसलिए गलत नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि प्रस्ताव केंद्र सरकार की ओर से आया था.

  • कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में युवती को कार से घसीटे जाने और कंझावला में उसका शव मिलने के मामले में अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त (Arvind Kejriwal expressed grief) किया है. वहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी एलजी और डीसीपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने इस मामले में भाजपा पर भी गंभीर आरोपी लगाए हैं.

  • Rajouri Terrorist Attack : उपराज्यपाल समेत इन राजनेताओं ने की निन्दा

जम्मू कश्मीर के राजौरी में रविवार की शाम और सोमवार को एक ही जगह पर हुए एक के बाद एक धमाकों में अब तक पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. इस हादसे की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई नेता-राजनेताओं ने निन्दा की है. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. स्थानीय लोगों ने भी इस हमले का विरोध किया है.

  • RT PCR Test report अपलोड करने के लिए Air Suvidha पोर्टल हुआ लाइव

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी किए थे. दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत के यादृच्छिक (Random) परीक्षण की प्रथा अब भी जारी रहेगी . Corona virus in india . corona in china . Coronavirus India . coronavirus news . air suvidha portal live now .

  • कांग्रेस बोली - नोटबंदी को सही कहना भ्रामक और गलत

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने नोटबंदी की कानूनी प्रक्रिया को पूरी तरह से सही कहा है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला चार-एक के बहुमत से आया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले से असहमति जताई है. कांग्रेस ने कहा कि यह कहना कि नोटबंदी का फैसला सही था, पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.

  • Telegram का प्रोफाइल पिक्चर और कई सुविधाओं के साथ नया अपडेट लॉन्च

Telegram संदेशों में किसी भी टेस्ट को छिपाने के लिए स्पॉइलर स्वरूपण का समर्थन करता है, लेकिन अब Hidden Media के साथ उपयोगकर्ता फोटो को धुंधला करने वाली झिलमिलाती परत के साथ फोटो-वीडियो को कवर कर सकते हैं. Telegram latest update Telegram new feature . zero storage usage . profile picture for contacts . Drawing and text tools

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.