ETV Bharat / state

Tomato Price Down: NCCF की तरफ से कृषि भवन के बाहर 80 रुपये प्रतिकिलो बिका टमाटर, लगी लंबी लाइन - Sell tomatoes at the rate of Rs 80 per kg

कृषि भवन के बाहर लोगों को 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर की बिक्री की गई. इस दौरान टमाटर खरीदने के लिए NCCF की वैन पर लोगों की लंबी कतार नजर आई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:19 PM IST

कृषि भवन के बाहर 80 रुपये प्रतिकिलो बिके टमाटर

नई दिल्ली: भारत सरकार की संस्था एनसीसीएफ (NCCF) की तरफ से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. मंगलवार को कृषि भवन के बाहर NCCF ने लोगों को 80 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचे. बता दें, लोगों को राहत देने के लिए भारत सरकार की तरफ से लोगों की सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

तस्वीरें राजधानी दिल्ली के कृषि भवन के बाहर की हैं. जैसे ही लोगों को पता चला कि यहां टमाटर बिक्री के लिए NCCF की मोबाइल वैन खड़ी हैं, लोगों की लाइन लग गई. टमाटर खरीद रही महिलाओं ने बताया कि हमें पता चला कि यहां पर सस्ते टमाटर बिक रहे हैं तो हम भी खरीदने के लिए आ गए. एक व्यक्ति को अधिकतम 5 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि टमाटर ने पूरे घर का बजट बिगाड़ दिया था. लेकिन सरकार की यह एक अच्छी पहल है. हम चाहते हैं अन्य जगहों पर भी इस प्रकार की पहल सरकार की तरफ से की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अगले एक से डेढ़ महीने तक हरी सब्जियों के दाम में नहीं मिलेगी राहत

बता दें कि बीते डेढ़ महीने में जिस तेजी से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, उससे लोगों ने इससे दूरी बना ली थी. लोगों को राहत देने के लिए कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने एक प्लान तैयार किया और इस संबंध में NAFED और NCCF को दूसरे राज्यों से टमाटर खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में सस्ती दरों पर बेचने के लिए निर्देशित किया था. NCCF की ओर से टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गई है. ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है. NCCF की यह मोबाइल वैन हर दिन अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें: Tomato Price Delhi-NCR: यहां मिल रहा है 70 रुपए किलो टमाटर, सुरक्षाकर्मी भी किए गए तैनात

कृषि भवन के बाहर 80 रुपये प्रतिकिलो बिके टमाटर

नई दिल्ली: भारत सरकार की संस्था एनसीसीएफ (NCCF) की तरफ से दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. मंगलवार को कृषि भवन के बाहर NCCF ने लोगों को 80 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचे. बता दें, लोगों को राहत देने के लिए भारत सरकार की तरफ से लोगों की सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

तस्वीरें राजधानी दिल्ली के कृषि भवन के बाहर की हैं. जैसे ही लोगों को पता चला कि यहां टमाटर बिक्री के लिए NCCF की मोबाइल वैन खड़ी हैं, लोगों की लाइन लग गई. टमाटर खरीद रही महिलाओं ने बताया कि हमें पता चला कि यहां पर सस्ते टमाटर बिक रहे हैं तो हम भी खरीदने के लिए आ गए. एक व्यक्ति को अधिकतम 5 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि टमाटर ने पूरे घर का बजट बिगाड़ दिया था. लेकिन सरकार की यह एक अच्छी पहल है. हम चाहते हैं अन्य जगहों पर भी इस प्रकार की पहल सरकार की तरफ से की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अगले एक से डेढ़ महीने तक हरी सब्जियों के दाम में नहीं मिलेगी राहत

बता दें कि बीते डेढ़ महीने में जिस तेजी से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, उससे लोगों ने इससे दूरी बना ली थी. लोगों को राहत देने के लिए कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने एक प्लान तैयार किया और इस संबंध में NAFED और NCCF को दूसरे राज्यों से टमाटर खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में सस्ती दरों पर बेचने के लिए निर्देशित किया था. NCCF की ओर से टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गई है. ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 मोबाइल वैन की भी तैनाती की गई है. NCCF की यह मोबाइल वैन हर दिन अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध करा रही है.

ये भी पढ़ें: Tomato Price Delhi-NCR: यहां मिल रहा है 70 रुपए किलो टमाटर, सुरक्षाकर्मी भी किए गए तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.