नई दिल्ली : विकासपुरी विधानसभा इलाके में कई टॉयलेट बदहाल हैं, जिससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इलाके की पार्षद एमसीडी पर इलाके की समस्या नहीं सुनने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
शिव विहार क्षेत्र में कई ऐसे शौचालय हैं, जिनकी हालत खस्ता है. कुछ शौचालयों को मरम्मत के नाम पर तोड़ा गया, लेकिन अब तक न तो इसे पूरी तरह से तोड़ा गया है और न ही इसकी मरम्मत की गई है. इस वजह से यह लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है. वहीं कुछ शौचालयों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस तरह की समस्या काफी समय से बनी हुई है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, उनका कहना है कि कई शौचालयों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहां स्मैकीय और चोरों का अड्डा बना हुआ है.
लेकिन शिकायतों के बावजूद भी किसी का इस ओर ध्यान नहीं है, जब आप पार्षद अशोक सैनी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर इसके लिए साउथ एमसीडी और उसके अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार आधिकारियों को पत्र लिखा गया है. साथ ही सदन में भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन इस समस्या को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा. उनका कहना है कि शायद आम आदमी पार्टी की पार्षद होने की वजह से उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. वहीं इस संबंध में जब साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह समस्या उनके संज्ञान में नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह शौचालय दिल्ली सरकार के दुसिब विभाग के अंदर है.
यह भी पढ़ें:- नाम के जैसा काम नहीं, ये है विकासपुरी का हाल
यह भी पढ़ें:- बिजली ट्रांसफार्मर हादसों को दे रहा न्योता, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
हैरानी की बात यह है कि यह शौचालय जहां एमसीडी के अंतर्गत है. वहीं साउथ एमसीडी के मेयर इसे दिल्ली सरकार के दुसिब विभाग के तहत बता रहे हैं, तो वहीं क्षेत्र के आप पार्षद एमसीडी का शौचालय बताकर उनकी समस्याओं को नहीं सुनने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन पार्षद और मेयर के बीच लगे आरोपों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं और वह चाहते हैं कि इस शौचालय को दोबारा शुरू किया जाए.