नई दिल्ली: डीडीए की 2021 आवासीय योजना में 1353 लोगों को ड्रा के माध्यम से फ्लैट मिला है. डीडीए ने इस आवासीय योजना में फ्लैट पहले से काफी बड़े एवं बेहतर बनाये हैं. इसके बावजूद किसी कारण से अगर कोई अपना फ्लैट लौटाना चाहता है तो उसके लिए आज अंतिम मौका है. आज तक जिन लोगों ने फ्लैट लौटाए हैं, उनकी पूरी आवेदन राशि उन्हें लौटा दी जाएगी. इसके बाद अगर कोई फ्लैट लौटाएगा तो इसके लिए शुल्क चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार देने वाला बिल राज्य सभा से पारित
डीडीए अधिकारियों के अनुसार 2021 आवासीय योजना में 1353 फ्लैट के लिए 10 मार्च को ड्रा निकाला गया था. इसमें फ्लैट निकलने पर जो लोग उसे वापस करना चाहते हैं, उन्हें 15 दिन का समय दिया गया था जो आज समाप्त हो रहा है. 25 मार्च तक अगर वह फ्लैट वापस करते हैं तो उनसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा.
डिमांड लेटर जारी होने के 30 दिन के भीतर जो लोग फ्लैट वापस करेंगे, उनके आवेदन राशि में से 10 फीसदी रकम काट ली जाएगी. वहीं 31 से 90 दिन के भीतर जो लोग फ्लैट वापस करेंगे, उनकी आवेदन राशि में से 50 फीसदी रकम जब्त हो जाएगी. इसके साथ ही जो लोग 90 दिन के बाद फ्लैट वापस करेंगे उनकी पूरी आवेदन राशि जब्त हो जाएगी. उन्हें आवेदन राशि से कोई रकम वापस नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- एलजी के आदेश पर कई सीनियर IAS के तबादले
ऐसे चुकानी है फ्लैट की कीमत
डीडीए अधिकारियों के अनुसार अप्रैल माह के पहले सप्ताह से आवंटियों को डिमांड लेटर जारी किए जाएंगे. डिमांड लेटर मिलने के 3 महीने के भीतर फ्लैट की कीमत आवंटी को बकाया राशि चुकानी होगी. इसके बाद अगर वह 3 महीने का अतिरिक्त समय लेता है तो इस अवधि के लिए 10% का सामान्य ब्याज आवंटी से लिया जाएगा.
फ्लैट की कीमत एनईएफटी, आरटीजीएस या नेट बैंकिंग से ही ली जाएगी. आवंटी को ऑनलाइन ही यह राशि जमा करानी होगी. जिन लोगों के फ्लैट इस आवासीय योजना में नहीं निकले हैं, उन्हें बैंक खाते में वापस रकम जल्द मिल जाएगी. इसके लिए उन्हें अपना बैंक खाता, आईएफएससी कोड आदि ऑनलाइन देना होगा.
2022 में आएगी अगली आवासीय योजना
डीडीए फ्लैट की चाह रखने वाले लोगों के लिए वर्ष 2022 में एक बार फिर आवासीय योजना निकाली जाएगी. डीडीए द्वारा इसके लिए बड़ी संख्या में फ्लैट तैयार किये जा रहे हैं. इनका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि डीडीए की इस आवासीय योजना में कितने फ्लैट निकाले जाएंगे. डीडीए अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2021 तक तैयार होने वाले फ्लैट इस आवासीय योजना में शामिल किए जाएंगे.