ETV Bharat / state

दिल्ली में जंतर-मंतर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए कई आरोप

TMC Workers Protest At Jantar Mantar: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशान अलर्ट है सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवाहर कर रही है.

delhi news
टीएमसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 2:22 PM IST

टीएमसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से मोदी सरकार को घेरने में लग गई है. दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को टीएमसी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है. जंतर मंतर पर टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता भारी तादाद में जुटे हैं. सभी अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं. टीएमसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र उन्हें मनरेगा फंड नहीं दे रही है. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से 2 दिन पहले ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का दिल्ली में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. सोमवार को टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में सांसद और विधायक राजघाट स्थित गांधी जी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्जित करने पहुंचे थे.

जंतर-मंतर पर बंगाल से पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली पहुंचने के लिए उन्हें बीच रास्ते में कई बार चेकिंग से गुजरना पड़ा. कई बसें रोक दी गई और वह ट्रेन से आए हैं. ट्रेन में भी चेकिंग की जा रही है, ताकि टीएमसी के कार्यकर्ता दिल्ली न पहुंच पाए, लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. केंद्र सरकार के खिलाफ हम लोग जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में सभी वर्ग के लिए काम करते हैं, लेकिन जब से बीजेपी की बंगाल चुनाव में हार हुई है, तब से भारतीय जनता पार्टी के लोग बोखला गए है और बंगाल के साथ गलत व्यवहार कर रही है. गरीबों के पैसे को केंद्र सरकार रोक रही है. एक तरफ बीजेपी सबका साथ सबका विकास का वादा करती है. दूसरी तरफ बंगाल के गरीब लोगों को भगाया जा रहा है.

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली आने के लिए बुक की गई ट्रेन और फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता 30 सितंबर और कुछ एक सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे. दो दिन पहले ही हम लोग पहुंच गए थे. बीच में कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के जंतर मंतर पर टीएमसी का शक्ति प्रदर्शन, किसान संगठन और यूपीएससी छात्रों का भी प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग

टीएमसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से मोदी सरकार को घेरने में लग गई है. दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को टीएमसी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है. जंतर मंतर पर टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता भारी तादाद में जुटे हैं. सभी अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं. टीएमसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र उन्हें मनरेगा फंड नहीं दे रही है. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से 2 दिन पहले ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का दिल्ली में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. सोमवार को टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में सांसद और विधायक राजघाट स्थित गांधी जी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्जित करने पहुंचे थे.

जंतर-मंतर पर बंगाल से पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली पहुंचने के लिए उन्हें बीच रास्ते में कई बार चेकिंग से गुजरना पड़ा. कई बसें रोक दी गई और वह ट्रेन से आए हैं. ट्रेन में भी चेकिंग की जा रही है, ताकि टीएमसी के कार्यकर्ता दिल्ली न पहुंच पाए, लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. केंद्र सरकार के खिलाफ हम लोग जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में सभी वर्ग के लिए काम करते हैं, लेकिन जब से बीजेपी की बंगाल चुनाव में हार हुई है, तब से भारतीय जनता पार्टी के लोग बोखला गए है और बंगाल के साथ गलत व्यवहार कर रही है. गरीबों के पैसे को केंद्र सरकार रोक रही है. एक तरफ बीजेपी सबका साथ सबका विकास का वादा करती है. दूसरी तरफ बंगाल के गरीब लोगों को भगाया जा रहा है.

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली आने के लिए बुक की गई ट्रेन और फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता 30 सितंबर और कुछ एक सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे. दो दिन पहले ही हम लोग पहुंच गए थे. बीच में कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के जंतर मंतर पर टीएमसी का शक्ति प्रदर्शन, किसान संगठन और यूपीएससी छात्रों का भी प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.