ETV Bharat / state

दिल्ली के जंतर मंतर पर टीएमसी का शक्ति प्रदर्शन, किसान संगठन और यूपीएससी छात्रों का भी प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग

UPSC Students Protest In Jantar Mantar: दिल्ली के जंतर मंतर पर तीन बड़े प्रदर्शन हैं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेगी, वहीं किसान संगठन और छात्र अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर धरना देंगे. इसे देखते हुए पुलिस प्रशान अलर्ट है सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को तीन बड़े प्रदर्शन होने जा रहा है. वैसे तो आम तौर पर जब संसद सत्र चलता है तब जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन देखा जाता है. हालांकि आज मोदी सरकार को घेरने के लिए टीएमसी धरना देगी. लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या के साजिश कर्ता को सजा देने की मांग को लेकर किसान संगठन और मजदूर संगठन प्रदर्शन करेंगे. वहीं अतिरिक्त प्रयास और आयु में छूट की मांग को लेकर यूपीएससी के छात्र प्रदर्शन करेंगे.

पहला प्रदर्शन, टीएमसी का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार को घेरने के लिए टीएमसी मंगलवार को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेगी. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार की तरफ से मनरेगा का फंड नहीं मिल रहा है. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर धरना देंगे. धरने में बड़ी संख्या में बंगाल के मनरेगा मजदूर भी भाग लेंगे.

दूसरा प्रदर्शन, किसान संगठन मजदूरों का प्रदर्शन: किसान संगठन और मजदूर संगठन से जुड़े हुए लोग जंतर मंतर पर धरना देंगे. प्रदर्शनकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. इनकी मुख्य मांगे है कि लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या के साजिश करता गृहमंत्री अजय मिश्रा तनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर मुकदमा चलाया जाए. इसके अलावा एसपी तय की जाए, सरकारी कंपनियों का निजीकरण बंद किया जाए, ठेकाकरण बंद किया जाए, किसानों के ऊपर चलाए गए झूठे मुकदमे रद्द किया जाए, प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों का वेतन बढ़ाया जाए, इन तमाम मुद्दों को लेकर आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

तीसर प्रदर्शन, यूपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन: तीसरा प्रदर्शन यूपीएससी के छात्रों के द्वारा किया जा रहा है. उनकी मांग है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास और आयु में छूट मिले. इसे लेकर छात्र-छात्राएं जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदर्शन कर रहे DTC सेवानिवृत कर्मचारी को मिला BJP का साथ, कहा- केजरीवाल ने परिवहन व्यवस्था को लाचार बनाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे नरेश उत्तम पटेल, कहा- जनता का शोषण कर रही है भाजपा

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को तीन बड़े प्रदर्शन होने जा रहा है. वैसे तो आम तौर पर जब संसद सत्र चलता है तब जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन देखा जाता है. हालांकि आज मोदी सरकार को घेरने के लिए टीएमसी धरना देगी. लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या के साजिश कर्ता को सजा देने की मांग को लेकर किसान संगठन और मजदूर संगठन प्रदर्शन करेंगे. वहीं अतिरिक्त प्रयास और आयु में छूट की मांग को लेकर यूपीएससी के छात्र प्रदर्शन करेंगे.

पहला प्रदर्शन, टीएमसी का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार को घेरने के लिए टीएमसी मंगलवार को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेगी. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार की तरफ से मनरेगा का फंड नहीं मिल रहा है. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी के सभी बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर धरना देंगे. धरने में बड़ी संख्या में बंगाल के मनरेगा मजदूर भी भाग लेंगे.

दूसरा प्रदर्शन, किसान संगठन मजदूरों का प्रदर्शन: किसान संगठन और मजदूर संगठन से जुड़े हुए लोग जंतर मंतर पर धरना देंगे. प्रदर्शनकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. इनकी मुख्य मांगे है कि लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या के साजिश करता गृहमंत्री अजय मिश्रा तनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर मुकदमा चलाया जाए. इसके अलावा एसपी तय की जाए, सरकारी कंपनियों का निजीकरण बंद किया जाए, ठेकाकरण बंद किया जाए, किसानों के ऊपर चलाए गए झूठे मुकदमे रद्द किया जाए, प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों का वेतन बढ़ाया जाए, इन तमाम मुद्दों को लेकर आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

तीसर प्रदर्शन, यूपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन: तीसरा प्रदर्शन यूपीएससी के छात्रों के द्वारा किया जा रहा है. उनकी मांग है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतिरिक्त प्रयास और आयु में छूट मिले. इसे लेकर छात्र-छात्राएं जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-प्रदर्शन कर रहे DTC सेवानिवृत कर्मचारी को मिला BJP का साथ, कहा- केजरीवाल ने परिवहन व्यवस्था को लाचार बनाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे नरेश उत्तम पटेल, कहा- जनता का शोषण कर रही है भाजपा

Last Updated : Oct 3, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.