ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कैदी की पीठ पर बने ॐ का सच, कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट - समाचार

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदी की पीठ पर ॐ बनाने के मामले की रिपोर्ट अदालत को सौंप दी है. जिसमें बताया गया है कि नबीर ने अपने एक साथी की मदद से ये ॐ गुदवाया था.

तिहाड़ जेल प्रशासन ने रिपोर्ट सौंप दी है
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के जिस कैदी ने अधिकारी द्वारा अपनी पीठ पर ॐ गोदने का आरोप लगाया था, उसकी सच्चाई सामने आ गई है. अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोप लगाने वाले नबीर ने अपने एक साथी की मदद से ये ॐ गुदवाया था. उसका मकसद जेल के अधिकारी को फंसाकर जेल प्रशासन पर दबाव डालना था.

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल संख्या चार के हाई रिस्क वार्ड में बंद कैदी नबीर ने कड़कड़डूमा अदालत में पेशी के दौरान तिहाड़ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने अदालत में अपनी कमीज खोलकर दिखाई और बताया कि 12 अप्रैल को जेल के अधिकारियों ने उसकी पीठ पर ॐ गोद दिया था. उसने जेल सुपरिटेंडेंट पर ॐ गोदने का आरोप लगाने के साथ ही जेल में भूखा रखने की बात भी कही. उसने आरोप लगाया कि उससे दो दिन के नवरात्रि व्रत करवाये गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे.

कैदी की पीठ पर बने ॐ का सच आया सामने
तिहाड़ प्रशासन ने की जांच

इस मामले की जांच डीआईजी स्तर के एक अधिकारी की देखरेख में बनाई गई टीम ने शुरू की. इस दौरान सबसे पहले उस दिन की फुटेज देखी गई. कैदी ने अपने बयान में बताया था कि घटना सुपरिटेंडेंट के कमरे में हुई. वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई. इसमें कैदी अधिकारी के कमरे में आता हुआ दिखा, लेकिन उसके साथ किसी प्रकार की हाथापाई उसमें नहीं दिख रही है. कुछ ही मिनट बाद वो दफ्तर से निकल जाता है. बाहर जाते समय उसकी तलाशी ली जाती है, लेकिन वो अपनी पीठ पर किसी प्रकार के दर्द की शिकायत नहीं करता. इसके साथ ही बैडमिंटन खेलते हुए भी उसका वीडियो देखा गया, जो दर्द के चलते खेलना संभव नहीं है.

कैदी से ही बनवाया ॐ

आरोपी नबीर बीते 16 महीने से तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है. इस बाबत कुछ जेल कर्मचारियों और कैदियों के बयान भी दर्ज किए गए. इससे खुलासा हुआ है कि उसने अपने एक साथी की मदद से पीठ पर ॐ गुदवाया. इसके लिए उसने चूना पाउडर और ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया. तिहाड़ प्रशासन की तरफ से ये रिपोर्ट अदालत को सौंप दी गई है. फिलहाल इसे लेकर अदालत ने किसी प्रकार का फैसला नहीं लिया है.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के जिस कैदी ने अधिकारी द्वारा अपनी पीठ पर ॐ गोदने का आरोप लगाया था, उसकी सच्चाई सामने आ गई है. अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोप लगाने वाले नबीर ने अपने एक साथी की मदद से ये ॐ गुदवाया था. उसका मकसद जेल के अधिकारी को फंसाकर जेल प्रशासन पर दबाव डालना था.

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल संख्या चार के हाई रिस्क वार्ड में बंद कैदी नबीर ने कड़कड़डूमा अदालत में पेशी के दौरान तिहाड़ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने अदालत में अपनी कमीज खोलकर दिखाई और बताया कि 12 अप्रैल को जेल के अधिकारियों ने उसकी पीठ पर ॐ गोद दिया था. उसने जेल सुपरिटेंडेंट पर ॐ गोदने का आरोप लगाने के साथ ही जेल में भूखा रखने की बात भी कही. उसने आरोप लगाया कि उससे दो दिन के नवरात्रि व्रत करवाये गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे.

कैदी की पीठ पर बने ॐ का सच आया सामने
तिहाड़ प्रशासन ने की जांच

इस मामले की जांच डीआईजी स्तर के एक अधिकारी की देखरेख में बनाई गई टीम ने शुरू की. इस दौरान सबसे पहले उस दिन की फुटेज देखी गई. कैदी ने अपने बयान में बताया था कि घटना सुपरिटेंडेंट के कमरे में हुई. वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई. इसमें कैदी अधिकारी के कमरे में आता हुआ दिखा, लेकिन उसके साथ किसी प्रकार की हाथापाई उसमें नहीं दिख रही है. कुछ ही मिनट बाद वो दफ्तर से निकल जाता है. बाहर जाते समय उसकी तलाशी ली जाती है, लेकिन वो अपनी पीठ पर किसी प्रकार के दर्द की शिकायत नहीं करता. इसके साथ ही बैडमिंटन खेलते हुए भी उसका वीडियो देखा गया, जो दर्द के चलते खेलना संभव नहीं है.

कैदी से ही बनवाया ॐ

आरोपी नबीर बीते 16 महीने से तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है. इस बाबत कुछ जेल कर्मचारियों और कैदियों के बयान भी दर्ज किए गए. इससे खुलासा हुआ है कि उसने अपने एक साथी की मदद से पीठ पर ॐ गुदवाया. इसके लिए उसने चूना पाउडर और ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया. तिहाड़ प्रशासन की तरफ से ये रिपोर्ट अदालत को सौंप दी गई है. फिलहाल इसे लेकर अदालत ने किसी प्रकार का फैसला नहीं लिया है.

Intro:नई दिल्ली
तिहाड़ जेल के जिस कैदी ने अधिकारी द्वारा अपनी पीठ पर ॐ गोदने का आरोप लगाया था, उसकी सच्चाई सामने आ गई है. अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोप लगाने वाले नबीर ने अपने एक साथी की मदद से यह ॐ गुदवाया था. उसका मकसद जेल के अधिकारी को फंसाकर जेल प्रशासन पर दबाव डालना था.


Body:जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल संख्या चार के हाई रिस्क वार्ड में बंद कैदी नबीर ने कड़कड़डूमा अदालत में पेशी के दौरान तिहाड़ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने अदालत में अपनी कमीज खोलकर दिखाई और बताया कि 12 अप्रैल को जेल के अधिकारियों ने उसकी पीठ पर ॐ गोद दिया है. उसने जेल सुपरिटेंडेंट पर ॐ गोदने का आरोप लगाने के साथ ही जेल में भूखा रखने की बात भी कही. उसने आरोप लगाया कि उससे दो दिन के नवरात्रि व्रत करवाये गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे.


तिहाड़ प्रशासन की जांच से हुआ खुलासा
इस मामले की जांच डीआईजी स्तर के एक अधिकारी की देखरेख में बनाई गई टीम ने शुरु की. इस दौरान सबसे पहले उस दिन की घटना की फुटेज देखी गई. कैदी ने अपने बयान में बताया था कि घटना सुपरिटेंडेंट के कमरे में हुई. वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई. इसमें कैदी अधिकारी के कमरे में आता हुआ दिखा, लेकिन उसके साथ किसी प्रकार की हाथापाई उसमें नहीं दिख रही है. कुछ ही मिनटों बाद वह दफ्तर से निकल जाता है. बाहर जाते समय उसकी तलाशी ली जाती है, लेकिन वह अपने पीठ पर किसी प्रकार के दर्द की शिकायत नहीं करता. इसके साथ ही बैडमिंटन खेलते हुए भी उसका वीडियो देखा गया जो दर्द के चलते खेलना संभव नहीं है.

कैदी से ही बनवाया ॐ
आरोपी नबीर बीते 16 माह से तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज है. इस बाबत कुछ जेल कर्मचारियों एवं कैदियों के बयान भी दर्ज किए गए. इससे खुलासा हुआ कि उसने अपने एक साथी की मदद से अपने पीठ पर ॐ गुदवाया. इसके लिए उसने चूना पाउडर एवं ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया. तिहाड़ प्रशासन की तरफ से यह रिपोर्ट अदालत को सौंप दी गई है. फिलहाल इसे लेकर अदालत ने किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.