ETV Bharat / state

दिल्ली: लगातार तीसरे दिन बारिश, शीत लहर का अलर्ट जारी..अभी और बढ़ेगी ठंड - दिल्ली बारिश 4 जनवरी

दिल्लीवासियों के लिए बारिश और ठंड दोहरी मार बन रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग की माने तो इस साल जनवरी में हुई बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Double hit of rain and cold in Delhi
दिल्ली में बारिश और ठंड की दोहरी मार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: इस वक्त राजधानी में दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से राजधानी में तापमान में जरूर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बारिश के चलते ठंड और बढ़ गई है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन रविवार की तरह सोमवार को भी बारिश का सितम जारी रहा.

जनवरी में हुई बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

जनवरी में हुई बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

सोमवार सुबह आसमान साफ और कई इलाकों में हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ गड़गड़ाहट भी जारी रही. मौसम विभाग की मानें तो इस साल जनवरी में हुई बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ कई इलाकों में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का भी अनुमान जताया था.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों में बारिश

प्रदूषण हुआ कम

हालांकि इस बारिश के बाद दिल्ल-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति बेहतर हुई है. राजधानी में प्रदूषण एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 200 से नीचे पहुंचकर 118 दर्ज किया गया है. वही बात अगर नोएडा की करें तो नोएडा में भी पीएम 2.5 का स्तर 118 बना हुआ है. इसके अलावा गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी खराब श्रेणी में 235 पर दर्ज किया गया है.

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश

नई दिल्ली सहित दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी लगातार बीते 2 दिनों से रुक-रुक के बारिश हो रही है, जो सोमवार देर शाम तक जारी हैं. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, मदनगीर, दक्षिणपुरी, एमबी रोड, गोविंदपुरी सहित अन्य इलाकों में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है. वहीं सोमवार शाम भी इन इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे घर से बाहर अपने कामों पर निकले लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि लोग बारिश के बीच बच बजाकर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ठंड के साथ ही बारिश भी होने की संभावना है और अनुमान के अनुसार ही लगतार राजधानी दिल्ली में बारिश देखी जा रही है.

नई दिल्ली: इस वक्त राजधानी में दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से राजधानी में तापमान में जरूर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बारिश के चलते ठंड और बढ़ गई है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन रविवार की तरह सोमवार को भी बारिश का सितम जारी रहा.

जनवरी में हुई बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

जनवरी में हुई बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

सोमवार सुबह आसमान साफ और कई इलाकों में हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ गड़गड़ाहट भी जारी रही. मौसम विभाग की मानें तो इस साल जनवरी में हुई बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ कई इलाकों में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि का भी अनुमान जताया था.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों में बारिश

प्रदूषण हुआ कम

हालांकि इस बारिश के बाद दिल्ल-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति बेहतर हुई है. राजधानी में प्रदूषण एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 200 से नीचे पहुंचकर 118 दर्ज किया गया है. वही बात अगर नोएडा की करें तो नोएडा में भी पीएम 2.5 का स्तर 118 बना हुआ है. इसके अलावा गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी भी खराब श्रेणी में 235 पर दर्ज किया गया है.

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश

नई दिल्ली सहित दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी लगातार बीते 2 दिनों से रुक-रुक के बारिश हो रही है, जो सोमवार देर शाम तक जारी हैं. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार, मदनगीर, दक्षिणपुरी, एमबी रोड, गोविंदपुरी सहित अन्य इलाकों में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है. वहीं सोमवार शाम भी इन इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे घर से बाहर अपने कामों पर निकले लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि लोग बारिश के बीच बच बजाकर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ठंड के साथ ही बारिश भी होने की संभावना है और अनुमान के अनुसार ही लगतार राजधानी दिल्ली में बारिश देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.