नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन लगातार जारी है. कोरोना महामारी के बीच एक तरफ जहां लगातार गिरते न्यूनतम तापमान के चलते लोगों को सर्दी अधिक महसूस हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाहर प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा समय में सर्दियों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इलाकों में घने कोहरे के साथ ही तापमान में गिरावट के चलते प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है. इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक सिमट रहा है. आशंका है कि ये 2 डिग्री तक पहुंच सकता है. उधर प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में 400 के पार पहुंच गया है. प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों की मानें तो शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तो वही अधिकतम 21 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं जताई गई है. इलाकों में कोहरे की बात कही गई थी लेकिन इसका इतना असर देखने को नहीं मिला. आज यहां पर शीतलहर के प्रकोप की बात भी कही गई है.
ये भी पढ़े:-दिल्ली में सर्दी, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, जानें हालात
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्शियस रहा. सुबह सुबह कोहरे ने इलाकों में परेशानियां बढ़ाईं. पूरे दिन प्रदूषण हावी रहा.