नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को अलग-अलग तीन सड़क हादसे हो गए, जिसमें तीन लोगों को मौत हो गई है. तीनों मामले नोएडा के अलग-अलग इलाकों के हैं. सड़क हादसे थाना जेवर, थाना जारचा और थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए हैं. तीनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक आल्टो कार में सवार दीपक (25 वर्ष) आगरा से जेवर की तरफ आ रहा था. टोल प्लाजा के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस घटना में उसे गंभीर चोट आई. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूसरे मामले में दादरी के रहने वाले 62 वर्षीय बुंदू मोटरसाइकिल पर सवार होकर सैथली गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना जारचा पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं तीसरा मामला थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का है, जहां एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय राजकुमार नामक युवक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: Road Accident: सड़क हादसे में पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की मौत
महिला सहित चार बदमाशों के गैंग ने इंजीनियर से की लूट
नोएडा के सेक्टर-76 में बदमाश एक इंजीनियर से खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. हथियारबंद एक महिला सहित चार बदमाशों ने इंजीनियर से उसकी कार, सोने की चेन, अंगूठी मोबाइल फोन, नगदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया. बदमाशों ने पीड़ित से मारपीट करके उसके पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड ले लिया तथा उसके माध्यम से 50 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: नोएडाः पिछले 10 महीने में सड़क हादसे में 354 लोगों की गई जान, 680 लोग गंभीर रूप से घायल