नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थानों में ठगी का मामला सामने आया है. जहां ब्रिगेडियर की पत्नी सहित 3 लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी करने वालों ने अपना शिकार बनाया. दो ठगी का मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 में दर्ज किया गया है. वहीं तीसरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 में दर्ज किया गया. तीनों ही मामलों में पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पहला ठगी का मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 का है, जिसके संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 27 में रहने वाले अनीश चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मानवीका बुक्का नामक एक महिला ने उनसे संपर्क किया. उसने बताया कि वह नीदरलैंड में रहती है तथा त्वचा रोग विशेषज्ञ है. महिला की उनकी सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई. अपनी बातों में फंसा कर उसने उनसे दोस्ती बढ़ाई तथा उसने कहा कि वह भारत आ रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मुंबई से एक महिला का पीड़ित के पास फोन आया और उसने कहा कस्टम से बोल रही हूं. उनकी दोस्त मनविका के पास से विदेशी रकम बरामद हुई है. उसके खिलाफ मुकदमा होगा या तो पेनाल्टी के रूप में पैसे जमा कराने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने उनकी बात पर विश्वास करके ठगों के बताए गए खाते में 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया. उन्होंने बताया कि बाद में पीड़ित को पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस में काम करते हैं.
दूसरा मामला ब्रिगेडियर की पत्नी से एक लाख पांच हजार की ठगी हुई. अरुणा कपूर पत्नी रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरएन कपूर ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा अपनी बातों में फंसाकर उनसे बैंक खाते का ओटीपी हासिल कर लिया. ठगों ने उनके खाते से एक लाख पांच हजार रुपए निकाल लिया. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Woman Molestation: महिला पत्रकार से ऑटो चालक ने की छेड़खानी, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस
तीसरा मामला थाना सेक्टर 39 का हैं. जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर नामक सोसायटी में रहने वाली अंजली गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा अपने आप को उनके पिता का परिचित बताया. ठगों ने कहा कि उनके पिता को उन्होंने 36 हजार रुपए उधार दिए थे. वह नहीं मिल रहे है, पीड़िता ने उनकी बात पर विश्वास करके उनके बताए गए खाते में 36 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया. बाद में उन्हें पता चला कि वह ठगी की शिकार हुई है, जिस की जाच चल रही है.
तीन लोगों के साथ हुई साइबर ठगी के सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि सभी मामलों मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल और इलेक्ट्रानिक सेविंलांस की मदद से आरोपियों तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: नौकरानी ने बनवाई नकली चाबी, मकान मालिक बाहर गए तो पति के साथ मिलकर कर दी अलमारी साफ