नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए जहां लगातार पाकिस्तान में हवाई प्रतिबंध पर इन दिनों रोक लगी हुई है, वहीं शनिवार को भी इसका असर देखने को मिला है. बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को पाकिस्तान जाने वाली तीन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
आईजीआई एयरपोर्ट डायल के प्रवक्ता कपिल सभरवाल ने बताया कि हवाई प्रतिबंध के चलते शनिवार को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ फ्लाइट का आवागमन बंद रहा है. इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को रद्द किया गया था. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से आदेश मिलने पर यह कदम उठाया जा रहा है. आगामी दिनों में भी यह कदम उठाया जा सकता है.
फिलहाल जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है. उससे आईजीआई एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर फ्लाइट को भेजा जा रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)